Mo. Shami की वापसी नहीं रही दमदार, विकेट को तरस गया धांसू गेंदबाज

0
310
Mo. Shami wicket less in first day of comeback, bengal vs madhya pradesh ranji match
Advertisement

इंदौर। Mo. Shami: पिछले साल से टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की वापसी का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा था आखिरकार वो पल आ ही गया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में सफल रहे। शमी ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना कमबैक किया। पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही शमी चोट के कारण मैदान से दूर थे। शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें आपरेशन कराना पड़ा था। इसके बाद से ही वह  बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में  रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। अब शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की लेकिन कुछ खास नहीं कर सके।

पहले दिन शमी ने किया निराश, नहीं मिला विकेट

दरअसल, Mo. Shami ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके। नतीजा ये हुआ कि मध्य प्रदेश ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मध्य प्रदेश ने बंगाल की पारी को 228 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 103 रन बना लिये। क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बंगाल को इस मैच में जीत की जरूरत है।

IND vs SA: हमारा तिलक और उनका यानसन, बल्ले के धमाल ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड

शमी ने दो स्पैल में डाले कुल 10 ओवर

शमी ने  चार ओवर अपने शुरूआती स्पैल में तीन चौके खाये और 16 रन खर्च किए। Mo. Shami का 6 ओवर का दूसरा स्पैल अधिक प्रभावशाली था। इसमें उन्होंने एक मेडन के साथ 18 रन खर्च किए। शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई और भारतीय टीम से जुड़े लोगों की नजर रहेगी। घरेलू मैचों में मजबूत प्रदर्शन से वह  बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद के मैचों के लिए टीम में वापसी कर सकते है।

Hockey : एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया को दी मात

अब दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Mo. Shami पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए नजर आए। कैफ ने मध्य प्रदेश की पारी में गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने  सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 13 रन पर आउट किया। मध्य प्रदेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति ने 103 गेंदों में 44 रन और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार 55 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Mo. Shami का दिखेगा जलवा, आज करेंगे मैदान में वापसी; विकेट चटखाने को बेताब

शमी पर रहेगा फैंस का फोकस, चैम्पियंस ट्रॉफी से कमबैक संभव

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। उन्होंने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे, जिसमें 3 पंजे और एक विकेटों का चौका शामिल था। धुआंधार गेंदबाजी के बाद Mo. Shami की इंजरी के चलते टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी के चर्चे तेज थे, लेकिन बीसीसीआई ने शमी पर रिस्क लेना सही नहीं समझा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में शमी उसी एक्शन में नजर आ सकते हैं। उधर, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने वाहवाही लूट ली। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किए।