Mo. Shami के टखने की हुई सफल सर्जरी, एक्स पर लिखी पोस्ट; रिकवरी में लगेगा लंबा वक्त

0
103
Mo. Shami had successful ankle surgery, shared update on social media, will take time to recover
Advertisement

मुंबई। Mo. Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। वे विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में नहीं दिखे हैं। शमी चोटिल थे, वे इस वजह से काफी परेशान थे। लेकिन अब शमी ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने पैर का ऑपरेशन करवाया है। यह सर्जरी सफल रही है। शमी ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

शमी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दी जानकारी

दरअसल शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो हॉस्पिटल की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अभी-अभी मेरी अकिलीज टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर जल्द ही वापस खड़ा हो जाऊंगा।’ शमी के पैर में चोट लगी थी। इसी वजह से वे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। Mo. Shami के कमबैक में अब और ज्यादा वक्त लगेगा। शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो जाएंगे। उनकी चोट की वजह से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा। वे इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।

T20 WC 2024: सीरीज जीतने की बाद भी टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, विश्वकप के लिए टीम चयन बना सिरदर्द

आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना तय!

बीते दिनों यह खबर सामने आई थी कि वह इस इंजरी के चलते आईपीएल 2024 के सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब इस सर्जरी के बाद उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना भी लगभग तय माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले मैच फिटनेस हासिल करना आसान नहीं होगा। बता दें Mo. Shami ने पिछले साल नवंबर 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे।

WPL 2024: अंकतालिका में मुंबई इंडियंस टॉप पर, बाकी टीमों का ऐसा है हाल

आखिरी बार विश्वकप के फाइनल में खेले थे शमी

शमी ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह विश्व कप 2023 का फाइनल मैच था। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 43 ओवरों में मैच जीत लिया था। भारत के लिए Mo. Shami ने एक विकेट लिया था। शमी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here