Manchester test Live: रोमांचक हुआ मैच, इंडीज चाय के बाद 252/7

0
7773

मैनचेस्टर। Manchester टेस्ट धीरे-धीरे रोमांचक होता जा रहा है। चौथे दिन का आखिरी सत्र चल रहा है और करीब 15 ओवर और फेंके जाने बाकी हैं। स्टुअर्ट ब्राॅड के ताबड़तोड़ 3 विकटों ने मैच का रूख पलटकर रख दिया है। आखिरी सत्र में इंडीज को जल्दी-जल्दी 3 झटके लगे हैं। वेस्टइंडीज 252 रनों पर अपने 7 विकेट खो चुकी है। स्टुअर्ट ब्राॅड ने क्रीज पर मजबूती से जमे ब्रुक्स को 68 रनों के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। अगर आज के शेष बचे खेल में इंग्लैंड गेंदबाज इंडीज को ऑलआउट कर देते हैं तो फिर आखिरी दिन का खेल खासा रोमांचक होगा।

इंडीज को इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर की बराबरी के लिए अभी 217 रन और बनाने हैं। इंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 75 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन अलजारी जोसेफ, और शाई होप बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। फिलहाल मैच किसी भी तरफ जा सकता है। अगर इंडीज आज अपने और विकेट बचाने में कामयाब हो जाता है तो फिर मैच ड्रा होने की संभावना बढ़ जाएंगी।

तीसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद आज चैथे दिन इंग्लैंड को तेजी से विकेट लेने की जरूरत थी। लेकिन वेस्टइंडीज की नाबाद क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ की जोड़ी ने संभलकर खेलना शुरू किया। आज के पहले सत्र में वेस्टइंडीज का सिर्फ एक विकेट गिरा। नाइट वाचमैन अल्जारी जोसेफ 32 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक क्रेग ब्रैथवेट 42 और शाई होप 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। इंग्लैंड को आज की एकमात्र सफलता डोम बेस ने दिलवाई।

आसमान साफ़, धूप खिली

Manchester में  मौसम साफ है, आसमान में धूप खिली हुई है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कल की तरह आज बारिश की खलल खेल में नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान में Manchester में आसमान साफ रहने की ही बात कही है। Manchester टेस्ट में तीसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।

Manchester में बराबरी की कोशिश में इंग्लैंड

मौसम यदि अगले दो दिन मेहरबान रहा तो इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वह वेस्टइंडीज की टीम को दो बार आउट कर सके। तीन मैचों की इस सीरीज में इंडीज 1-0 की बढ़त पर है। ऐेसे में सीरीज में बराबरी पर आने के लिए इंग्लैंड को इस टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन इसके लिए उसे मौसम से भी संघर्ष करना होगा।

RCA Udaipur में भी बनाएगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

इंग्लैंड ने पहली पारी 469 पर घोषित की

पहले टेस्ट की असफलता से उबरते हुए इंग्लैंड ने Manchester टेस्ट की पहली पारी में 469 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और करियर का दसवां शतक लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here