नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) जारी कर दी है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच और इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबी छलांग लगाई है, लेकिन दोनों की ही टीमों को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के
दूसरे स्थान पर पहुंचे जो रूट
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ICC Test Rankings में चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रूट के 893 अंक हो गए हैं जबकि बाबर आजम ने भी दो पायदानों की छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले वे 10वें नंबर पर थे, लेकिन अब 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने और डेविड वार्नर के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। बल्लेबाजों की सूची में 901 अंकों के साथ केन विलियमसन शीर्ष पर है।
Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, जानिए वजह
गेंदबाजों की सूची में टॉप 5 में कोई परिवर्तन नहीं
ICC Test Rankings में गेंदबाजों की सूची में टॉप 5 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन जेम्स एंडरसन सातवें से छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं जेसन होल्डर की एंट्री टॉप 10 में फिर से हो गई है। वे 11वें से 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 10 में एक बदलाव हुआ है, जहां रवींद्र जडेजा दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।










































































