जयपुर। मालवीय नगर विधानसभा के गौरव विश्वास की चौके -छक्कों की आतिशी पारी ने मैदान की रंगत बदल दी। जेसीएल (JCL 2022)में चल रहे मैचों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे। स्वाधीन फाउंडेशन की ओर से आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग (JCL 2022)के मैचों में खिलाड़ियो का शानदार खेल देखने को मिला। मालवीय नगर विधानसभा के वार्डों के बीच मैचों की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा और पूर्व प्रदेश सचिव राजेश चौधरी के हाथों टॉस करवाकर की। वार्ड 135 और वार्ड 126 के बीच मुकाबले में वार्ड 126 ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच दिनेश कुमार रहे।
जानिए, Justin Langer के इस्तीफे के बाद किसे दी गई जिम्मेदारी
गौरव विश्वास की आतिशी पारी
वार्ड 143 और वार्ड 126 के बीच मुकाबले में वार्ड 143 ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सीताराम मीणा को कांग्रेस नेता हितेश आडवाणी ने सम्मानित किया। वार्ड 143 ने अगला मैच भी जीता। मैन ऑफ द मैच अमित साहनी को पार्षद राजेश कुमावत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वार्ड 130 ने एकतरफा खेल में 1 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच गौरव विश्वास ने 12 छक्के और पाँच चौकों की मदद से शतक बनाया। वार्ड पार्षद राजुला सिंह ने विश्वास को सम्मानित किया।
Pro Kabaddi League : बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली से ड्रॉ खेला
वार्ड 99 ने वार्ड 85 को दी शिकस्त
JCL 2022 में सांगानेर विधानसभा के वार्ड 85 और वार्ड 92 के बीच मुकाबले में वार्ड 92 ने 8 विकेट आए जीत हासिल की। वार्ड 99 ने वार्ड 85 को शिकस्त दी।स्वाधीन फॉउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील पारवानी ने विजेताओ का सम्मान किया। विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड 19 और वार्ड 33 के मुकाबले में वार्ड 33 की टीम विजयी रही।मैन ऑफ द मैच आयुष गौतम को पूर्व पार्षद मंजू शर्मा और धीरज शर्मा ने पारितोषिक दिया।
FIH Pro League : साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हॉकी टीम से ललित और जसकरण बाहर, जानिए वजह
वार्ड एक ने जीता मैच
वार्ड 1 और वार्ड 29 में वार्ड 1 की टीम ने जीत का झंडा फहराया। मैन ऑफ द मैच मुकेश रहे। आदर्श नगर विधानसभा में वार्ड 95 और वार्ड 88 के मुकाबले में 6 विकेट से वार्ड 88 ने जीत दर्ज की।वार्ड 89 और वार्ड 78 के मुकाबले में 45 रन से वार्ड 89 ने जीत हासिल की।वार्ड 84 और वार्ड 96 के मुकाबले में वार्ड 96 ने जीत हासिल की।वार्ड 79 और वार्ड 100 के मुकाबले में वार्ड 79 ने 13 रन से जीत हासिल की।