जयपुर 20 सितम्बर। RCA: जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत के अथक प्रयासों से BCCI ने जयपुर को भारत – न्यूजीलैंड व भारत – वेस्टइंडीज की आगामी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के दो मैचों की मेजबानी सौंपी है। इस बीच आरसीए की एजीएम आज सुबह 11 बजे आरसीए अकादमी पर आयोजित होने जा रही है। जिसमें भी राजस्थान की घरेलू क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम निर्णय किए जा सकते हैं।
RCB vs KKR: कोलकाता के सामने बैंगलोर की सबसे शर्मनाक हार, जिम्मेदार कौन!
RCA सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया की बीसीसीआई द्वारा भारत – न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाली आगामी इंटरनेशनल सीरीज के पहले T20 मैच (17 नवम्बर 2021) की मेजबानी सहित भारत -वेस्टइंडीज के मध्य खेले जाने वाली इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे एक दिवसीय मैच (9 फरवरी 2022) की मेजबानी राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) को दी गई है।
BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का वर्ष 2021-22 का घरेलू शेड्यूल
इन दो मैचों के साथ जयपुर में लगभग 8 साल के अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इसके लिए बीसीसीआई का आभार जताया है। उन्होंने बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को भरोसा दिलाया कि जयपुर में इन दोनों ही मैचों का सफल और शानदार आयोजन किया जाएगा।
INDW vs AUSW: भारत को झटका, ये स्टार बल्लेबाज पहले वनडे से हुई बाहर
IPL2021: विराट कोहली के इस क्लब में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी से ना केवल खेल जगत को फायदा होगा। बल्कि राजस्थान में पर्यटन, होटल इंडस्ट्री और सर्विस क्षेत्र सिंहत हर क्षेत्र के व्यापार को भी बेहद लाभ पहुंचेगा। समस्त आरसीए कार्यकारिणी व जिला क्रिकेट संघों की तरफ से बीसीसीआई को धन्यवाद दिया गया है।