Ire vs WI ODI Series: आयरलैंड ने वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास 

0
407
Advertisement

नई दिल्ली। आयरलैंड और वेस्टइंडीज (Ire vs WI ODI Series)के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया। आयरलैंड की टीम ने रविवार रात खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। निर्णायक मैच में मेजबान को आयरलैंड ने पहले 212 रन पर रोका और फिर 44.5 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2 विकेट से मिली जीत के साथ ही सीरीज पर टीम ने 2-1 से कब्जा जमाया और पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया। एंडी मैकब्राइन को आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरीज भी चुना गया।

Australian Open 2022: राफेल नडाल के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

आयरैंलड की टीम ने सीरीज में की शानदार वापसी 

Ire vs WI के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड की टीम ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा मैच अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। निर्णायक मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के अर्धशतक और जेसन होल्डर के 44 रन की बदौलत 212 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्राइन ने 10 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि क्रेग यंग ने 7.4 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्‍स को दी शिकस्त

आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही

टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर विलियम पोर्टरफील्ड आउट हो गए। इसके बाद कप्तान पोल स्टारलिंग ने टीम को संभाला और स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया। 44 रन बनाकर वह आउट हुए लेकिन दूसरी छोर पर मैकब्राइन ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर तक आगे बढ़ाया। हैरी टेक्टर ने भी हाथ दिखाया और 76 गेंद पर 52 रन की पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

Bundesliga: लेवांडोव्स्की ने  किया 300वां गोल, बायर्न म्यूनिख ने कोलन को दी शिकस्त

वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर हराया 

आखिर में मार्क एडेयर और क्रेग यंग ने टीम को जीत तक पहुंचाते हुए इतिहास रचा। टीम ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में जाकर वनडे सीरीज में पहली बार हराया। यह किसी बड़ी टीम के खिलाफ आयरलैंड की पहली वनडे सीरीज जीत है। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 24 रन से जीता था। इसके बाद दूसरा मुकाबला आयरलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया और आखिरी वनडे में 2 विकेट की जीत के साथ सीरीज  अपने नाम कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here