Washington Sundar ने 7 मैचों में सिर्फ 4.90 की औसत से दिए रन
किफायती गेंदबाजी के दम पर आरसीबी के लिए बन रहे मैच विनर
नई दिल्ली। आईपीएल-13 में खराब शुरूआत से उबरते हुए आरसीबी ने हर मैच के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। सोमवार को केकेआर को हराने के बाद आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। लेकिन आरसीबी की इस बेहतर स्थिति में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के अलावा एक गेंदबाज का भी अहम रोल है। यह गेंदबाज है Washington Sundar।
IPL2020: चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई Delhi Capitals की परेशानी
RCB ने KKR को 82 रनों से धोया, प्वाइंट टेबल में 3rd स्थान पर पहुंची
Washington Sundar ने आरसीबी के लिए पिछले 7 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। इस लिहाज से उनका प्रदर्शन औसत से नीचे का माना जा सकता है लेकिन जब उनकी गेंदबाजी औसत पर नजर डालते हैं तो आंकड़े बदल जाते हैं। सुंदर ने पिछले 7 मैचों में महज 4.90 की औसत से रन दिए हैं। और यही कारण है कि आरसीबी नजदीकी मुकाबलों में भी विरोधी टीमों को हराने में कामयाब रही।
In the words of the legendary @mcjnicholas, here’s a tall, slim and extremely talented cricketer. 🔥🔥@Sundarwashi5#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/b1Gu76fcuS
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 13, 2020
अपनी इस किफायती गेंदबाजी के दम पर Washington Sundar आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का सबसे धारदार हथियार बन गए हैं। जिसे कोहली हर मैच में पावरप्ले में सफलतापूर्वक आजमा रहे हैं। सुंदर की गेंदबाजी पर रन नहीं बन रहे हैं और इस परेशानी में विरोधी टीमों के खिलाड़ी बड़े शाॅट मारने के चक्कर में आउट हो रहे हैं। सुंदर बीच के ओवरों में भी आकर रनों की गति पर लगाम लगाने में कामयाब रहते हैं, जिसके चलते आरसीबी सामने वाली टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने नहीं देती है।
Olympic क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे भारत के 5 जूडो खिलाड़ी
Washington Sundar के आगे केकेआर की भी हालत पतली
केकेआर के खिलाफ मैच में भी Washington Sundar ने कप्तान कोहली को निराश नहीं किया। उन्होंने 4 ओवर्स में महज 20 दन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हांसिल किए। शारजाह का जो मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। वहां पर भी सुंदर ने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी सुंदर ने बेहद किफायती गेंदबाजी की।
पंजाब के खिलाफ कप्तान कोहली ने उनसे 2 ही ओवर करवाए थे, जिसमें उन्होंने महज 13 रन दिए थे। मुंबई के बल्लेबाजों ने भले ही आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 201 रन बनाए रहे हो, लेकिन Washington Sundar ने 4 ओवर्स में सिर्फ 12 रन देकर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया था।