IPL2020: चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई Delhi Capitals की परेशानी

0
883
Injured players increase the trouble of Delhi Capitals

अब ईशांत शर्मा चोट के कारण हुए IPL से बाहर

ऋषभ पंत को भी चोट के कारण करना होगा एक सप्ताह आराम

Delhi Capitals में पहले अमित मिश्रा और अश्विन भी हो चुके हैं चोटिल

नई दिल्ली। आईपीएल-13 में शानदार प्रदर्शन कर रही Delhi Capitals को करारा झटका लगा है। टीम के प्रमुख गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ईशांत इस सीजन में चोट के कारण सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही खेल पाए थे। इसके बाद चोटिल होने के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे।

शारजाह में डीविलियर्स की आतिशबाजी, RCB ने ठोके 194 रन

Delhi Capitals दिल्ली के लिए परेशानी की बात इसलिए भी है कि ईशांत दिल्ली के दूसरे गेंदबाज हैं जो चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले स्पिनर अमित मिश्रा भी लीग से बाहर हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब ईशांत शर्मा के विकल्प के तौर पर नए खिलाड़ी की मांग की है।

इतना ही नहीं टीम के विकेट कीपर और अहम बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए हैं। टीम के सूत्रों का कहना है कि पंत एक सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। इससे पहले स्पिनर आर अश्विन को भी चोट के कारण कई मैचों से बाहर रहना पड़ा था। दिल्ली को अगला मैच अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेलना है।

RCB ने KKR को 82 रनों से धोया, प्वाइंट टेबल में 3rd स्थान पर पहुंची

भारत के लिए 97 टेस्ट, 80 एकदिवसीय और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके ईशांत शर्मा उन 27 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया था। वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए देश से बाहर होने के कारण ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सके थे।

अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूदा सत्र में Delhi Capitals के सात मैचों में से सिर्फ एक में ही खेल पाए। इशांत ने अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here