पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति को लेकर हुआ जुर्माना
IPL 2020 में इस अपराध वाली पहली टीम बनी RCB
यूएई। IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है। बैंगलोर और पंजाब के बीच शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मुकाबला खेला गया था। RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। RCB ने तीन तेज गेंदबाजों उमेश यादव, डेल स्टेन और नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में मौका दिया था। पंजाब की पारी एक घंटा और 51 मिनट में समाप्त हुई थी।
- #IPL2020 : करारी हार से निराश हैं Virat Kohli.. खुद ली जिम्मेदारी
- IPL 2020: पंजाब ने RCB को 97 रन से हराया, KXIP की लीग में दूसरी सबसे बड़ी जीत
यह आरसीबी IPL 2020 में धीमी ओवर गति को लेकर पहला जुर्माना है। इसके लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। हालांकि कोहली के लिए यह मैच किसी भी मायने में अच्छा नहीं रहा। दुनिया के सबसे धाकड़ फील्डर्स में से एक माने जाने वाले कोहली ने शुक्रवार को पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो आसान कैच टपका दिए।