सर्वाधिक रन विराट के नाम, दूसरे स्थान पर मौजूद रैना IPL से बाहर
रोहित शर्मा कोहली से 514 रन पीछे, वार्नर चौथे नंबर पर मौजूद
नई दिल्ली। IPL 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। और हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या किंग कोहली के ताज को कोई खतरा होने वाला है। जवाब है नहीं। दरअसल, विराट कोहली IPL में 5412 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर मौजूद है।
कोहली से ठीक पीछे दूसरे स्थान पर सीएसके के सुरेश रैना हैं। रैना 5368 रन बना चुके हैं। ऐसे में उनके पास इस सीजन में विराट को पीछे छोड़ने का मौका था। लेकिन व्यक्तिगत कारणों से यूएई आने के बाद सुरेश रैना IPL छोड़कर वापस भारत लौट गए।
IPL Diaries: Episode
Fun social media campaigns, beach volleyball and hustle in the nets – how are the
franchises gearing up for #Dream11IPL?
Let’s find out
https://t.co/0d4En3ehE0 pic.twitter.com/1m21ItYaf8
— IndianPremierLeague (@IPL) September 8, 2020
US Open सेमीफाइनल तय, अजारेंका से भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स
IPL में किंग कोहली के रिकॉर्ड को खतरा नहीं
रैना के बाद तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। रोहित के खाते में 4898 रन दर्ज हैं। लेकिन रनों के मामले में रोहित विराट से 514 रन पीछे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कम से कम इस IPL सीजन में तो कोहली के सर्वाधिक रनों के रिकाॅर्ड को कोई खतरा नहीं है। अगर यह IPL सीजन कोहली के लिए खराब भी साबित होता है तो भी रनों का अंतर इतना है कि उन्हें शीर्ष से हटा पाना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए संभव नहीं है।
#Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
For fixtures and more details, click here
https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा
IPL में अगर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाजों की भरमार है। पहले 5 में से 4 नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं। सूची में चैथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। वार्नर के खाते में IPL में 4706 रन दर्ज हैं। पांचवे नंबर पर शिखर धवन हैं, जो आईपीएल में अभी तक 4579 रन बना चुके हैं। उनके बाद छठे स्थान पर क्रिस गेल, सातवें पर धोनी, आठवें पर रोबिन उथप्पा, नौवें पर ए बी डीविलियर्स और 10वें स्थान पर गौतम गंभीर हैं। इस तरह टॉप-10 में 7 खिलाड़ी भारतीय हैं।
ये है IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
स्थान नाम रन
1 विराट कोहली 5412
2 सुरेश रैना 5368
3 रोहित शर्मा 4898
4 डेविड वाॅर्नर 4706
5 शिखर धवन 4579
6 क्रिस गेल 4484
7 एम एस धोनी 4432
8 राॅबिन उथप्पा 4411
9 ए बी डीविलियर्स 4395
10 गौतम गंभीर 4217