नई दिल्ली। IPL में मुंबई इंडियंस (MI) सबसे अधिक बार यानी पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है। टीम की इस सफलता में टीम के पूर्व फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि मलिंगा IPL2020 से ही इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां शानदार रही है। वो अब तक IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। साथ ही वो इस लीग में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
MI vs RCB: जानिए IPL के 13वें सीजन तक कौन रहा किस पर भारी
मलिंगा ने IPL में 63 बल्लेबाजों को किया बोल्ड
मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL में अब तक सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने के मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 63 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है। मलिंगा ने इस लीग में कुल 112 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 170 विकेट चटकाए थे। इनमें से 63 बल्लेबाजों को तो उन्होंने बोल्ड आउट किया था। उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट का रहा है। एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल उन्होंने 6 बार किया था जबकि एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया था।
NZ vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
पीयूष चावला दूसरे स्थान पर
वहीं IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने के मामले में पीयूष चावला दूसरे स्थान पर हैं। वे इस साल IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। चावला ने इस लीग में अब तक कुल 43 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और सुनील नरेन ने 36-36 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
IPL 2021 का आगाज कल से, टूर्नामेंट के दौरान होंगे 10 हजार टेस्ट
इन गेंदबाजों ने भी किया IPL में कमाल
इन गेंजबाजों के इलावा IPL टूर्नामेंट में अब तक रवींद्र जडेजा ने 29 विकेट चटकाए है, और वह पांचवें स्थान पर है। इतने ही विकेट हरभजनसिंह ने भी लिए हैं। वे इस सूची में छठे नम्बर पर है।