51 दिनों में खत्म होगी IPL-2020, फाइनल 8 नवंबर को
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में लगेगी कार्यक्रम पर मुहर
नई दिल्ली। IPL-2020 का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लीग का फाइनल 8 नवंबर को होगा। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को इस प्लान के बारे में जानकारी दे दी है।
बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि IPL-2020 51 दिन में खत्म होगी। इससे फ्रेंचाइजियों, ब्रॉडकास्टर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि IPL-2020 26 सितंबर से शुरू होगा। लेकिन बीसीसीआई ने इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए इसे एक हफ्ते पहले कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
आगे तैयारी के लिए मिलेंगे चार सप्ताह
इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि IPL-2020 में एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा। सात सप्ताह तक टूर्नमेंट चलने से पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिए एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रैंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी। इससे उन्हें तैयारी के लिए चार सप्ताह का समय मिल जाएगा।
- वाडा के बैन से भारत के मिशन ओलंपिक पर संकट
- RCA Udaipur में भी बनाएगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम
IPL-2020 के बाद होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के मुताबिक, भारतीय टीम को वहां 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। ऐसे में अगर आईपीएल लंबा खींचता, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ेगा।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग अगले हफ्ते
इधर, अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगी। इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है। एक फ्रेंचाइजी से जुड़े ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जैसे ही सरकार से यूएई में लीग कराने की मंजूरी मिलती है, वैसे ही बीसीसीआई, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी देगा।
यूएई में तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें IPL-2020 के मैच हो सकते हैं। इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम और शारजाह ग्राउंड है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी को किराए पर ले सकती है। आईसीसी एकेडमी में दो फुल साइज क्रिकेट ग्राउंड हैं।