Rajasthan Royals की जीत से बढ़ा IPL 2021 का रोमांच, प्ले ऑफ की गणित उलझी

0
807
The thrill of IPL 2021 increased due to the victory of Rajasthan Royals, the maths of the playoffs got complicated
Advertisement

नई दिल्ली। Rajasthan Royals: IPL 2021 में अब और रोमांच बढ़ गया है। शनिवार को डबल हेडर के बाद अब 4 टीमों के एक बराबर 10 अंक हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से हराया, जबकि शारजाह में गत उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI vs DC) को 4 विकेट से मात दी।

IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल के नाम, ये रिकॉर्ड भी बनाए

IPL 2021 की मौजूदा अंकतालिका में अब 4 टीमों के एक बराबर 10 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स तो पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं, जो क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी है जिसके 11 मैचों से 14 अंक हैं। चौथे नंबर पर कोलकाता, 5वें पर पंजाब, छठे पर Rajasthan Royals और 7वें पर मुंबई इंडियंस के 10 अंक हैं। इन चारों टीमों ने 12 में से 5-5 मैच जीते हैं। पूर्व चैंपियन हैदराबाद टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

IPL 2021: ऑरेंज कैप अब ऋतुराज गायकवाड़ के पास, पर्पल कैप पर हर्षल का कब्जा

IPL-2021 की मौजूदा अंकतालिका

अब 3 अक्टूबर को आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत होनी है। यदि इस मैच में बैंगलोर जीतता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगा लेकिन यदि पंजाब को जीत मिलती है तो वह भी 12 अंकों के साथ टॉप-4 में शामिल हो जाएगा। वहीं, कोलकाता की भिड़ंत हैदराबाद से होनी है। ऐसे में हैदराबाद टीम कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है क्योंकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम तो पहले ही बाहर हो चुकी है। 4 अक्टूबर को दिल्ली और चेन्नई भिड़ेंगे और उनकी हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं।

Vinoo Mankad Trophy 2021: Rajasthan ने मुंबई को 88 रनों से धोया

शारजाह में 5 अक्टूबर को होने वाले मैच में मुंबई और Rajasthan Royals आमने-सामने होंगे। ऐसे में जो टीम हारेगी, उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। वहीं, अबु धाबी में हैदराबाद 6 अक्टूबर को बैंगलोर का खेल खराब कर सकती है। फिर 7 और 8 अक्टूबर को डबल हेडर होने हैं। दुबई में चेन्नई और पंजाब आमने-सामने होंगे जबकि शारजाह में राजस्थान और कोलकाता की भिड़ंत होगी। फिर अबु धाबी में शाम को हैदराबाद और मुंबई भिड़ेंगे जबकि दुबई में उसी वक्त बैंगलोर और दिल्ली का सामना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here