T20 World Cup: तीसरे पेसर की तलाश में टीम इंडिया, कौन पड़ेगा किस पर भारी

0
276
T20 World Cup Team India in search of third pacer, Jaspreet bumrah, deepak chahar, bhuvneshwar kumar, arshal patel
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup: IPL 2022 में अब तक तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। पावर-प्ले में विकेट निकालने से लेकर रन बचाने तक तेज गेंदबाज बेहतरीन काम कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने शुरुआती कुछ ओवरों में, टी नटराजन ने मिडिल ओवर और हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है।

इस लिहाज से भारतीय चयनकर्ता भी IPL पर नजर बनाए होंगे। लीग के बाद चयनकर्ता अगले कुछ सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जिन्हें वे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेलते हुए देखना चाहते हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह टीम में पक्की मानी जा रही है।

IPL 2022 Orange cap: रेस में जोस बटलर आगे, KL Rahul दूसरे नंबर पर

ऐसे में सवाल उठता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का तीसरा पेसर कौन होगा। इस जगह के लिए फिलहाल आठ पेसरों के बीच कड़ी टक्कर है। शमी को अगर मौका नहीं भी मिलता है, तो इन्हीं नौ पेसरों में से किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी।

हम आपको बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में…

हार्दिक पिछले साल T20 World Cup के बाद से क्रिकेट से दूर हो गए थे। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलोर में पूरी तरह से फिट होने के लिए काफी वक्त गुजारा। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, दोनों में से किसी में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया।

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में गेंदबाजी की और अब तक पांच मैचों में चार विकेट चटका चुके हैं। वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स (16-20) दोनों में गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी बेहतरीन है। वह 7.56 की इकोनॉमी से रन लुटा रहे हैं। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी ने भी पांड्या को और निखारने का काम किया है। इस अनुभव का इस्तेमाल हार्दिक टी-20 विश्व कप में कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

पिछले साल टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भुवनेश्वर कुमार खराब फॉर्म में चल रहे थे। इसका खामियाजा टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से चुकाना पड़ा था। हालांकि, टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय कप्तान तो बदल गया, लेकिन नए कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर पर भरोसा बनाए रखा। पिछले तीन सालों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर तीसरे नंबर पर हैं। यही वजह रही कि रोहित ने भी उन पर भरोसा जताया।

हर्षल पटेल

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद जिस तेज गेंदबाज जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह हैं हर्षल पटेल। हर्षल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, उन्हें पिछले साल टी-20 विश्व कप में मौका नहीं मिला। हर्षल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर में हुए टी-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने तब से लेकर अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए हैं।

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण दीपक चाहर रहे हैं। चाहर को मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन पर इतनी ऊंची बोली इस वजह से लगी थी कि क्योंकि पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के सबसे बेहतरी पावरप्ले गेंदबाज बनकर उभरे हैं। इसके साथ ही वह लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं। दीपक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के स्क्वॉड में लगातार शामिल रहे हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here