दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस से, हैदराबाद से भिड़ेगी बैंगलोर
नई दिल्ली। IPL 13 का लीग राउंड अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। आईपीएल-13 Playoff के समीकरण आज तय हो जाएंगे। आज यानी शनिवार को डबल हेडर है जिसका पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जबकि शाम को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी।
Rajasthan के खिलाफ 99वें के फेर में फंसे क्रिस गेल
मुंबई इंडियंस पहले ही अपनी जगह Playoff में पहुंच चुकी है। उसका मुकाबला दोपहर में 3.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। यदि दिल्ली और बेंगलुरु अपने-अपने मुकाबले जीत लेतीं हैं, तो दोनों की प्ले-ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।
Almost time for the big game 🤜🏻🤛🏻
Predict your DC Playing XI 🆚 MI below 👇🏻💙#DCvMI #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/RF3vhYrent
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 31, 2020
Playoff के लिए दिल्ली को चाहिए एक जीत
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को Playoff में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। यदि वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार भी जाती है तो उसे अगले मुकाबले में केवल जीत चाहिए होगी। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा जहां उसके सामने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। ऐसे में उसकी राह भी आसान नहीं है। वहीं, मुंबई के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं। उनकी जगह कुछ मैचों में कीरोन पोलार्ड कप्तानी संभाल रहे हैं।
Rajasthan जीत के साथ प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई टॉप पर है। उसने सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीते और 4 हारे हैं। वहीं, दिल्ली ने सीजन में अब तक 12 में से 7 जीते और 4 हारे हैं और 14 पॉइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर है। सीजन में पिछली बार जब मुंबई और दिल्ली का आमना-सामना हुआ था, तब मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
Guru Garu, last match laaga eroju adaragottali andi 💪@Wriddhipops #RCBvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/2fwq6i58XI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 31, 2020
हैदराबाद के लिए जीत जरूरी
वहीं, सीजन का 52वां मैच बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर यहां हारे, तो उसे Playoff के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर, लगातार 2 मैच हार कर आ रही बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं। सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।