दुबई। RCB vs KKR: दुबई के शेख जायद स्टेडियम में हो रहे IPL 2021 के दूसरे चरण के दूसरे मैच में कोलकाता के सामने बैंगलोर ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बैंगलोर के नामचीन बल्लेबाज कोलकाता की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बिखर गए। मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि पूरी टीम 19 ओवर्स में 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब जीत के लिए कोलकाता को 93 रन बनाने होंगे।
Make that three wickets for @chakaravarthy29 as Sachin Baby departs for 7.#RCB 66/7 https://t.co/iUcKgUAEzT #KKRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/iVabrf7Le0
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
कोलकाता के लिए सर्वाधिक 22 रनों की पारी ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने खेली। जबकि 6 खिलाड़ी तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि लॉकी फर्गयूसन ने 2 और आंद्रे रसैल ने 3 विकेट झटके।
Another BIG Wicket as @Russell12A strikes again and removes AB de Villiers for a duck.
Live – https://t.co/iUcKgUAEzT #KKRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/H7jkWwnOhu
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का वर्ष 2021-22 का घरेलू शेड्यूल
विराट कोहली 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि विराट ने DRS का इस्तेमाल किया, लेकिन वह स्टंप के सामने पाए गए और अपने 200वें मुकाबले में मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को अपनी कैच थमा बैठे।
ICYMI: @prasidh43‘s quick redemption act! 👌👌
1.3: Gets hit for a four
1.4: Gets the prized scalp of Virat KohliWatch how the things unfolded 🎥 🔽 #VIVOIPL #KKRvRCB @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
डेब्यू कर रहे श्रीकर भरत (16) को आंद्रे रसेल ने आउट कर KKR को तीसरी सफलता दिलाई। अपने इसी ओवर में रसेल ने एबी डिविलियर्स को शून्य पर पवेलियन भेज RCB की कमर तोड़कर रख दी।
200 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे कोहली
RCB vs KKR मुकाबला RCB के कप्तान विराट कोहली का IPL में 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं।
Many congratulations to @imVkohli who is all set to play his 200th IPL game for @RCBTweets 👏👏
He now becomes the 5th player to play 200 IPL games.#VIVOIPL pic.twitter.com/wuIDVDu1Uf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
10 हजार रन से 71 रन दूर विराट
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस उपलब्धि से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
Hello & good evening from Abu Dhabi for Match 31 of the #VIVOIPL 👋 👋@KKRiders, led by @Eoin16, will square off against the @imVkohli-led @RCBTweets in what promises to be a cracking contest. 👌 👌 #KKRvRCB
Which team are you backing tonight to win❓ 🤔🤔 pic.twitter.com/KnM1FTKBoL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
RCB vs KKR: इन खिलाड़ियों ने आज किया डेब्यू
आज के मैच (RCB vs KKR) में दोनों ही टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। केएस भरत और वानेंदु हसारंगा को बैंगलोर की टीम में जगह मिली है। दोनों ही पहली बार खेलेंगे आईपीएल मैच खेलेंगे। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी वेंकटेश अय्यर को डेब्यू कैप सौंपी है। वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर हैं। मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश मीडियम पेसर होने के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। वेंकटेश ने 32 टी20 मैचों में 36.20 की औसत से 724 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का है। वेंकटेश 21 टी20 विकेट भी झटक चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम है।
A look at the Playing XI for #KKRvRCB
Live – https://t.co/1A9oYR0vsK #KKRvRCB #VIVOIPL https://t.co/t8EnfWPf10 pic.twitter.com/bR50WVg543
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, हसारंगा, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.