नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बहुचर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। लेकिन इससे पहले शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम UAE रवाना
टीम के डायरेक्टर माइक हेसन संभालेंगे जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार IPL में आरसीबी की टीम के मुख्य कोच का पद संभालने वाले पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैटिच ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह यह जिम्मेदारी टीम के डायरेक्टर माइक हेसन संभालेंगे।
Neeraj Chopra के नाम पर होगा पुणे आर्मी स्टेडियम, 23 अगस्त को होगा नामकरण समारोह
वानिंदु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा और टिम डेविड RCB टीम में शामिल
अगले महीने से IPLके 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच खेले जाने हैं। इससे पहले सभी टीमें अपने चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट की घोषणा कर रही है। RCB ने भी शनिवार को कई ऐसे ही खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, जिन्हें इस सीजन के बचे हुए 31 मुकाबलों के लिए टीम ने साइन किया है। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी है। हसरंगा को एडम जाम्पा के स्थान पर टीम में रखा गया है, जबकि फिन एलेन की जगह पर टिम डेविड खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, दुष्मंत चमीरा डैनियल सैम्स को रिप्लेस करेंगे।
Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह
27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे
IPL के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे। दुबई में CSK और MI के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। दुबई में कुल 13 मैच, शारजाह में 10 और अबूधाबी में 8 होंगे। 27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।














































































