जीत के घोड़े पर सवार Mumbai Indians को चुनौती देगी Rajasthan Royals
स्मिथ को जीत के लिए मुंबई के बल्लेबाजों को करना होगा काबू
नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रही Mumbai Indians की टक्कर आज Rajasthan Royals से होगी। टूर्नामेंट के 20वें मैच में स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हराया था जबकि Rajasthan Royals को बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Kagiso Rabada के आगे निकला RCB का दम, दिल्ली 59 रनों से जीती
आज के मैच में Rajasthan Royals के लिये काफी कठिन चुनौती होगी और अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिये वह अंतिम एकादश में बदलाव कर सकती है। शारजाह में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर शानदार शुरूआत करने के बाद दुबई और अबुधाबी में रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले दो मैच वाले फार्म को वे दोहरा नहीं सके। दूसरी ओर मुंबई ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और छह अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर रन औसत के आधार पर वे अंकतालिका में शीर्ष पर हैं।
An unbeaten run, a high-octane clash & a game we want to win. Match preview. 👇#MIvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 6, 2020
डिफेंडिंग चैम्पियन Mumbai Indians ने सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बाद शानदार वापसी करके किंग्स इलेवन पंजाब को 48 और सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। मुंबई के लिये सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और उसके सभी खिलाडिय़ों ने समय पर योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा भी जबर्दस्त फार्म में हैं जबकि क्विंटोन डिकॉक ने फार्म में वापसी की। कीरोन पोलार्ड अच्छा खेल रहे हैं जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी मैच विनर साबित हो रहे हैं। पिछले मैच में कृणाल पंड्या ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड ने उम्दा खेल दिखाया है।
💙 Back to Abu Dhabi for MATCHDAY number 6! 👊#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRR @trent_boult @QuinnyDeKock69 @krunalpandya24 pic.twitter.com/czD281Tz6Y
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 6, 2020
Rajasthan Royals को खल रही आलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी
दूसरी ओर Rajasthan Royals को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी बुरी तरह खली है जो आईसोलेशन के बाद 11 अक्टूबर के बाद ही उपलब्ध होंगे। जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकट (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फार्म टीम को बुरी तरह खला है। युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं । ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में उनादकट पावरप्ले या डैथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं जिससे टाम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ गया है। स्मिथ इन हालात में वरूण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं।