2008 की IPL विजेता Rajasthan Royals बाद में फाइनल खेलने को भी तरसी
नई दिल्ली। जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हुआ था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि Rajasthan Royals चैंपियन बनेगी। लेकिन राजस्थान ने शानदार तरीके से अपने अभियान का आगाज किया और खिताब पर कब्जा किया। लेकिन उसके बाद से ही राजस्थान IPL में खिताब जीतना तो दूर अच्छे प्रदर्शन के लिए भी जूझ रही है।
2008 के बाद से राजस्थान एक बार भी फाइनल का सफर तय नहीं कर पाई है। इस दौरान टीम 2013 में क्वालिफायर और 2015-2018 में दो एलिमिनेटर खेली। फाइनल तो दूर सेमीफाइनल भी Rajasthan Royals के खाते में नहीं आ पाए हैं। ऐसे में इस बार फैंस को उम्मीद है कि राजस्थान अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी।
हालांकि IPL शुरू होने से पहले ही इस बार राजस्थान को झटके लगने शुरू हो गए हैं। बेन स्टोक्स का खेलना अभी तक भी तय नहीं है और स्टीव स्मिथ भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे। लेकिन उम्मीद है कि वे आईपीएल तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
Let us know your favourite with a screenshot. 💓 📸 #HallaBol | #RoyalsFamily | #WallpaperWednesday pic.twitter.com/CkGtp6P84s
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 16, 2020
स्पाॅट फिक्सिंग का भी साया
बीते साल Rajasthan Royals के लिए आईपीएल में ज्यादा अच्छे नहीं रहे। इस दौरान रॉयल्स पर स्पाॅट फिक्सिंग का भी आरोप लगा। और टीम को 2016-17 के सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही बाहर कर दिया गया। बड़ी जद्दोजहद के बाद स्पाॅट फिक्सिंग का साया टीम से हटा और आईपीएल में Rajasthan Royals की आईपीएल में वापसी हुई।
- निशानेबाजी विश्वकप से मिलेगी OLympic क्वालिफिकेशन में मदद
- IPL के ‘बॉलिंग लॉर्ड’ हैं पोलॉक..उनकी टक्कर में कोई नहीं!
खराब रहा पिछला सीजन
कोरोनावायरस के कारण इस बार IPL 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस सीजन में Rajasthan Royals अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को सीएसके के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान Steve Smith के हाथों में है। पिछले सीजन में टीम 7वें नंबर पर रही थी।
Let us know your favourite with a screenshot. 💓 📸 #HallaBol | #RoyalsFamily | #WallpaperWednesday pic.twitter.com/CkGtp6P84s
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 16, 2020
इन खिलाड़ियों पर दारोमदार
इस बार Rajasthan Royals के प्रदर्शन का दारोमदार मुख्य रूप से कुछ खिलाड़ियों पर रहने वाला है। अगर स्टोक्स लीग खेलते हैं तो सबसे आगे उन्हीं का नाम होगा। स्टोक्स के अलावा बल्लेबाजी में बटलर, Steve Smith, उथप्पा और मिलर मुख्य हैं। जबकि गेंदबाजी में कमान जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनदाकट के पास होगी। अगर राजस्थान की टीम टीम वर्क से खेलती है तो इस बार दूसरी टीमों को चौंका सकती है।
राजस्थान टीम- जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), एंड्र्यू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल तोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, जोफ्रा आर्चर और अनिरुध्द जोशी।