के एल राहुल की 69 गेंदों पर 132 रनों की धमाकेदार पारी पूरी RCB पर पड़ी भारी
207 रनों का पीछा करने उतरी RCB 109 रनों पर सिमटी
कप्तान विराट कोहली सहित 7 खिलाड़ी दो अंकों तक भी नहीं पहुंचे
नई दिल्ली। IPL 2020 के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राॅयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) को 97 रनों से मात दी। कप्तान के एल राहुल की धमाकेदार 132 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने बैंगलोर को 207 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की पूरी टीम महज 109 रनों पर ही सिमट गई।
बैंगलोर की टीम की शुरूआत की बेहद खराब रही। पहले 3 विकेट महज 4 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। उसके बाद भी थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। और बैंगलोर की आधी टीम 57 रनों के स्कोर तक ही पवेलियन वापस लौट चुकी थी। बाद में एबी डीविलियर्स और वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश की। लेकिन डीविलियर्स 28 ओर सुंदर के 30 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद बाकी खिलाड़ी भी सस्ते में निपट गए।
When @klrahul11 bats, bowlers di length nu Kuch Kuch Hota Hai! 😉💯#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRCB pic.twitter.com/fImSispvc2
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
पंजाब के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पंजाब की तरफ से उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि विश्नोई तथा मुरूगन अश्विन ने 3-3 और शेलडन काॅट्रेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। काॅट्रेल ने देवदत्त पडीक्कल और कप्तान विराट कोहली को सस्ते में निपटाया। तो रवि विश्नोई ने ऐरोन फिंच, वाशिंगटन सुंदर और यादव को पवेलियन वापस लौटाया। मोहम्मद शमी को विकेट तो एक ही मिला लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की। शमी ने 3 ओवर्स में महज 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
- IPL 2020 का पहला शतक के एल राहुल के नाम, RCB को 207 रनों का टारगेट
- डीन जोन्स का निधन, काली पट्टी पहन कर खेलने उतरे RCB vs KXIP के खिलाड़ी
बेंगलुरु ने 4 रन पर 3 विकेट गंवाए
बेंगलुरु की शुरुआत बहुत ही खराब रही। उसके 3 विकेट महज 4 रन पर ही गिर गए। देवदत्त पडिक्कल (1) को पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेजा। इसके बाद जोश फिलिप (0) भी कुछ खास नहीं कर सके और अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली को शेल्डन कॉटरेल ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया। कोहली 5 बॉल पर 1 रन ही बना सके।
IPL 2020 का पहला शतक राहुल के नाम
IPL 2020 के छठे मैच में कप्तान के एल राहुल की रनों की शानदार शतकीय कप्तानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने बैंगलुरू के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। राहुल ने IPL 2020 का पहला शतक लगाया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे के एल राहुल ने ना सिर्फ जिम्मेदारी से टीम को संभाला। बल्कि मौका लगते ही करारे शाॅट लगाकर तेजी से स्कोर बोर्ड को भी बढ़ाया। राहुल ने 62 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर अपने शतक का जश्न भी अनोखे अंदाज में मनाया। 19वें ओवर में तीन छक्कों की मदद से के एल राहुल ने 26 रन बटोरे। के एल राहुल 69 गेंदों पर 132 रन बनाकर नाबाद रहे।
💯
What an innings this by the @lionsdenkxip Skipper.
Take a bow, @klrahul11 pic.twitter.com/eHDDlVzTaJ
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
मध्यमक्रम के बल्लेबाज फेल
टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब (KXIP) की टीम को अच्छी शुरूआत मिली। के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। पिछले मैच की तरह मयंक अ्रग्रवाल इस मैच में भी अच्छे टच में थे लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। राहुल (132) के अलावा मयंक अग्रवाल ने 26, निकोलस पूरन ने 17 और करुण नायर ने नाबाद 15 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (5) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं बेंगलुरु की ओर से शिवम दुबे ने 2 और यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया।
IPL 2020: लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बने राहुल
राहुल ने IPL में अपना दूसरा शतक लगाया। 132 रन की पारी के साथ वे लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।
Oops! Those drops were 2 costly.#RCB captain Virat Kohli dropped KL Rahul not once but twice. Rahul went on to score an unbeaten century later.https://t.co/hdAGyperkv #Dream11IPL #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
कोहली ने राहुल के 2 कैच छोड़े
- 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर कैच छोड़ा। डेल स्टेन का ओवर था। इस समय राहुल 83 रन बनाकर खेल रहे थे।
- 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर दूसरा कैच छोड़ा। नवदीप सैनी का ओवर था। इस समय राहुल 89 रन बनाकर खेल रहे थे।
IPL में के एल राहुल ने पूरे किए अपने 2 हजार रन
पंजाब (KXIP) के कप्तान के एल राहुल ने IPL में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने 69 मैचों की 60वीं पारी में इस मुकाम को हांसिल किया। ऐसा करने वाले वे 20वें भारतीय खिलाड़ी हैं। अगर IPL के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची की बात करें तो के एल राहुल इसमें 31 वें स्थान पर मौजूद हैं।
के एल राहुल ने पंजाब (KXIP) के खिलाफ 2 रन बनाते ही 2 हजार रनों के आंकड़े को छू लिया था। IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली IPL में 179 मैचों की 170 पारियों में 37.68 की औसत से 5426 रन बना चुके हैं। राहुल ने आज IPL में अपनी 17वीं हाॅफ सेुचरी भी लगाई।
#Dream11IPL vich #CaptainPunjab de runs hue do hazaar RT karke dikha do thoda pyaar 🥰🙌#SaddaPunjab #KXIPvRCB #IPL2020 @klrahul11 pic.twitter.com/M9UgpukIew
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
गेल को मौका नहीं
पंजाब (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग इलेवन में विदेश खिलाड़ी निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल को मौका दिया। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB में विदेशी प्लेयर एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप और डेल स्टेन को शामिल किया गया। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
KXIP टीम में दो बदलाव किए गए हैं। क्रिस जॉर्डन और कृष्णप्पा गौतम को टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह मुरुगन अश्विन और जिमी नीशम को मौका मिला। वहीं, गेल को लगातार दूसरे मैच में नहीं खिलाने पर कप्तान राहुल ने कहा, ‘‘वे टीम में सही समय पर शामिल किए जाएंगे। उनको लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं।’’