शुभमन गिल पर रहेगी सबकी नजर, अपने छोटे से करियर में खेली हैं बड़ी-बड़ी पारियां, कई दिग्गजों को इनसे आस
यूएई। IPL में आज Kolkata Knight Riders (KKR) और Mumbai Indians (MI) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच में KKR के बल्लेबाज शुभमन गिल पर सबसे ज्यादा फोकस हो सकता है। ऐसी और किसी की नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस की राय है।
गिल के बीते करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल IPL में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी के मद्देनजर स्टाइरिस ने कहा है कि वे पिछले 18 महीनों से गिल के नंबर-1 प्रशंसक रहे है। स्टाइरिस को लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं और उनके पास भरपूर माद्दा है। स्टाइरिस ने गिल को KKR का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वह उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं।
First shots of training in Abu Dhabi with the boys 🎬 #KorboLorboJeetbo @KKRiders pic.twitter.com/2AEjsCfbx8
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) September 2, 2020
स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के कंधों पर बाकी युवाओं से ज्यादा जिम्मेदारी है और यह इकलौती चीज है जो उन्हें पीछे कर सकती है। वह शानदार हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है।
बता दें कि IPL के 11वें सीजन में शुभमन गिल ने डेब्यू किया था। शुभमन गिल अब तक IPL के 27 मुकाबले खेल चुके हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने 24 पारियों में 33.27 के औसत से 499 रन बनाए हैं और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
- झलका अंपायर मेनन का दर्द..कहा-एक गलती ने ‘विलेन’ बना दिया
- धमाकेदार Sanju Samson..क्रिकेट प्रेमियों को दिखा धोनी पार्ट-2
- आंकड़ों में KKR मजबूत..MI भुलाना चाहेगी पहली हार
प्रशंसकों ने दिया है छोटे ब्रेडमैन का नाम
जूनियर डॉन ब्रेडमैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह बताते हैं कि जब शुभमन पैदा भी नहीं हुए थे, तभी से उन्होंने उसे क्रिकेटर बनाने के सपने देखना शुरू कर दिए थे। बेटे के लिए उन्होंने अपने गांव की खेतीबाड़ी छोड़ दी और मोहाली में शिफ्ट हो गए।
लखविंदर बताते हैं कि शुभमन ने काफी समय तक स्कूल की एक क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ली और उसके बाद मैंने उसे पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया। जहां शुभमन ने काफी कुछ सीखा। शुभमन की क्रिकेट में ऐसी लगन लगी थी कि वह रोज सुबह 3.30 बजे उठते थे और 4 बजे एकेडमी में पहुंच जाते थे। दिनभर प्रैक्टिस करते और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखते।