PBKS vs DC: मयंक अग्रवाल की 36 गेंदों पर 69 रनों की धुआंधार पारी
मुंबई। PBKS vs DC: IPL 2021 सीजन के 11वें मैच में बर्थडे ब्वाॅय कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल की धमाकेदार पारियों के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। राहुल और मयंक ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 51 गेंदों पर 61 रन और मयंक अग्रवाल ने महज 36 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। मयंक ने अपनी पारी में 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अब मैच जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 196 रन बनाने होंगे।
Luk-man, Mayank’s off the blocks quickly 🤩🔥#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #DCvPBKS pic.twitter.com/001JJAswdE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2021
के एल राहुल ने IPL में 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, मयंक अग्रवाल 36 बॉल पर 69 रन बनाकर आउट हुए। यह उनकी IPL में 8वीं फिफ्टी है। IPL में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज लुकमान मेरिवाला ने उन्हें शिखर धवन के हाथों कैच कराया। राहुल को कगिसो रबाडा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रिस वोक्स ने 17वें ओवर में गेल को पवेलियन भेजा।
Birthday boy da birthday bash! 🥳🎉
Keep going, #CaptainPunjab 💪#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #DCvPBKS pic.twitter.com/jERaHAA7bZ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2021
PBKS vs DC: पंजाब को मिली दमदार शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और बिना विकेट खोए 59 रन बटोरे। दोनों ने 10 ओवर में 94 रन बनाए। इस बीच महज 25 गेंदों में मयंक अग्रवाल ने अपना IPL 2021 का पहला अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले, दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर लोकेश राहुल को जीवनदान मिला। लुकमान मेरीवाला की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने ऑफ साइड कवर में आसान कैच छोड़ा। इस समय राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने आवेश खान की बॉल पर राहुल का कैच छोड़ा। उस वक्त वे 46 बॉल पर 50 रन बनाकर खेल रहे थे।
A FIFTY for the birthday boy here at The Wankhede.
Live – https://t.co/wbefi7u3wk #DCvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/cjjN05rKFD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2021
PBKS vs DC मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। स्टीव स्मिथ को टॉम कुर्रन की जगह मौका दिया गया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की जगह लुकमान मेरीवाला को चुना गया है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को टीम में शामिल किया गया है।
RCB vs KKR: केकेआर को 38 रनों से मात देकर लीग में टाॅप पर बेंगलुरु
दोनों टीमों ने हारा अपना पिछला मैच
दोनों टीमों ने इस सीजन में अपना पिछला मैच गंवाया था। दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स, जबकि पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। DC और पंजाब के बीच IPL में अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और DC ने 11 मैच में जीत हासिल की।
RCB vs KKR: मैक्सवेल और डीविलियर्स की सूनामी, आरसीबी ने बनाया रनों का पहाड़
PBKS vs DC: दोनों टीमें
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला और आवेश खान।
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जे रिचर्ड्सन, जलज सक्सेना, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।