New IPL Teams: अहमदाबाद और लखनऊ होगी नई टीम, BCCI को छप्परफाड़ कमाई

0
550
New IPL Teams announced Ahmedabad and Lucknow, BCCI earns a lot RPSG, CVC capitals win bids
Advertisement

दुबई। New IPL Teams: लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। RPSG संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल ने 5600 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा अधिक है। संजीव गोयनका ग्रुप इससे पहले आईपीएल में राइजिंग पुणे जाइंट्स टीम खरीद चुका था।

IPL Auction से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बीसीसीआई को दोनों नई टीमों (New IPL Teams) की बोली से करीब 7 से 10 हजार करोड़ रूपए की कमाई हो सकती है। लेकिन नीलामी में जब असली रकम सामने आई तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। इतनी बड़ी बोली से बीसीसीआई को छप्परफाड़ रकम मिली है। साथ ही आईपीएल की बाकी टीमों की नेटवर्थ भी अब ज्यादा हो जाएगी।

T20 World Cup Final : अब भारत के लिए चारों मैच जीतना जरूरी, जानिए वजह

New IPL Teams: ये भी थे दावेदार

दो टीमों (New IPL Teams) को खरीदने के लिए कुल 22 बिजनेस घरानों ने दिलचस्पी दिखाई थी। बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल थे। मगर अंत में गोयनका ग्रुप और ब्टब् पार्टनर ने बाज़ी मारने में सफल रहे।

T20 World Cup : Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि साल 2022 यानी आइपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी और दो टीमों के आ जाने के ये लीग और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। अगले सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी भी की जाएगी जिसमें पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी हो सकते हैं। अब ये फ्रेंचाइजियों पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here