71 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद Mumbai Indians ने लगाए RCB की पारी पर ब्रेक
नई दिल्ली। महज 8 रनों के अंतराल पर गिरे 4 अहम विकेटों ने Mumbai Indians के खिलाफ बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही आरसीबी को 164 रनों पर ही रोक दिया। आईपीएल-13 के 48वें मैच में एक समय आरसीबी 15 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बना चुकी थी। लेकिन इसी स्कोर पर आरसीबी के विकेटों की ऐसी पतझड़ शुरू हुई की टीम उससे उबर ही नहीं पाई। और निर्धारित 20 ओवर्स में आरसीबी 164 रनों पर ही अटक गई। Mumbai Indians को अब निर्धारित 20 ओवर्स में जीत के लिए 165 रन बनाने होंगे।
आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। 131 रनों के स्कोर तक टीम के महज 2 विकेट गिरे थे। लेकिन इसी स्कोर पर पहले एबी डीविलियर्स आउट हुए। इसके दो रन बाद ही 134 रनों के स्कोर पर शिवम दुबे, इसी स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल और 138 रनों के स्कोर पर क्रिस माॅरिस भी पवेलियन लौट गए।
बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं। पडिक्कल ने सीजन में अपनी चौथी फिफ्टी लगाई। एबी डिविलियर्स को कीरोन पोलार्ड (15) ने आउट किया। बुमराह ने IPL में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई
देवदत्त पडिक्कल और जोश फिलिप ने बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले में टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। उन्होंने फिलिप (33) को विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टम्प कराया।
The young guns have fired and HOW! 💥 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/czMkNPvdeg
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 28, 2020
कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस मैच में नहीं चले। कोहली ने सिर्फ 9 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद डिविलियर्स ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 15 रन बनाकर कीरोन पोलार्ड की बॉल पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे।
बुमराह के नाम IPL में 100 विकेट
बुमराह इस मैच में कोहली का विकेट लेते ही IPL में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसा करने वाले वे 16वें गेंदबाज हैं। बुमराह के ओवरऑल टी-20 में भी 200 विकेट पूरे हो गए हैं। लीग में सबसे ज्यादा विकेट Mumbai Indians के ही लासिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं।
1️⃣st IPL wicket 👉 Virat Kohli ✅
💯th IPL wicket 👉 Virat Kohli ✅Well done, @Jaspritbumrah93 👏#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/vMU2AglznX
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
बेंगलुरु की टीम में 3 बदलाव किए गए। चोटिल नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया। ओपनर एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप और मोइन अली की जगह डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वहीं, मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
जो जीती 16 अंकों के साथ कटाएगी प्ले ऑफ का टिकट
IPL-13 का 48वां मैच Mumbai Indians और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज अबु धाबी में खेला जा रहा है। दोनों टीमें 14-14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में हैं। ऐसे में आज IPL-13 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम के नाम पर से पर्दा उठ जाएगा। इस मुकाबले में से जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। इस मैच में दोनों ही टीमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी।
🔵🔴 It’s a big MATCHDAY in Abu Dhabi tonight! 🏟️#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/mBP3uH9KFi
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
दोनों ही टीमों ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं। इस वक्त मुंबई अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर Mumbai Indians पहले और बैंगलोर दूसरे स्थान पर है। सीजन में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई हुआ था जहां बैंगलोर ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रहीं हैं। मुंबई को राजस्थान और बेंगलुरु को चेन्नई ने हराया था।
KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ऐसे हुई Team India में एंट्री
बैंगलोर की ओपनिंग पडिक्कल और फिंच के नाम
बैंगलोर की सेट ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली मिडिल आर्डर संभालेंगे जबकि गुरकीरत और मौरिस पर नीचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने का जिम्मा रहेगा। गेंदबाजी नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और मौरिस संभालेंगे। स्पिन में युजवेंद्र चहल और वॉशिंग्टन सुंदर होंगे।
डिकॉक-किशन Mumbai Indians के टॉप स्कोरर
Mumbai Indians के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने 11 मैचों में 4 फिफ्टी समेत 374 रन बनाए हैं। वहीं, ईशान किशन 298 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 और ट्रेंट बोल्ट ने 16 विकेट लिए हैं। राहुल चाहर 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
FIFA अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो CORONA पाॉजिटिव
जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने सीजन में अब तक 415 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल 343 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल टॉप-5 में इकलौते स्पिनर हैं। चहल ने सीजन में अब तक 16 बल्लेबाजों को आउट किया है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने 10 और इसुरु उडाना ने 7 विकेट लिए हैं।
Hyderabad के हाथों दिल्ली की शर्मनाक हार
Send 👍 and wish our boys luck for tonight’s big game in Abu Dhabi!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @hardikpandya7 @ImZaheer pic.twitter.com/xWvaoTbtdB
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
Mumbai Indians का प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
RCB का प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।