IPL में सर्वाधिक 109 मैच जीते, CSK को सबसे ज्यादा बार दी मात
मुंबई। IPL 2020 की शुरूआत होने वाली है। गत विजेता Mumbai Indians 19 सितंबर को लीग का पहला मैच Chennai Super Kings के सामने खेलेगी। इस बार मुंबई के सामने खिताब बचाने की बड़ी चुनौती होगी। हालांकि आंकड़े यही बताते हैं कि पहले मैच में चेन्नई के मुकाबले मुंबई फेवरेट है।
दरअसल, आईपीएल में अभी तक मुंबई और चेन्नई के बीच 30 मुकाबले हो चुके हैं। जिनमें से 18 मंुबई ने और 12 चेन्नई ने जीते हैं। Mumbai Indians एकमात्र टीम है, जो हर पायदान पर CSK पर भारी पड़ी है। इस बार सीएके में सुरेश रैना और हरभजन सिंह नहीं खेल रहे हैं। लिहाजा मुंबई चाहेगी कि वो पहला मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में लीग की शुरूआत करे।
Get ready, Paltan!
📡: Pre-season press conference with skipper Ro and head coach Mahela!
🗓️: Sep 1️⃣7️⃣
🕧: 12.30 PM
📺📱: @OfficialJioTV #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @MahelaJay pic.twitter.com/WljIRDysrn— Mumbai Indians (@mipaltan) September 16, 2020
सबसे ज्यादा IPL खिताब
Mumbai Indians आईपीएल की सबसे सफल टीम है। उसने चार बार IPL के खिताब पर कब्जा जमाया है। जिसमें 2013, 2015, 2017 और 2019 की लीग शामिल है। सबसे ज्यादा मैच भी मुंबई ने ही जीते हैं। टीम अभी तक 5 बार लीग का फाइनल खेल चुकी है और इसमें से 4 बार जीत दर्ज की है। हालांकि सर्वाधिक बार फाइनल खेलने का रिकार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। सीएसके 8 आईपीएल फाइनल खेल चुकी है।
- क्या IPLमें बदलेगी Rajasthan Royals की किस्मत
- Dhoni का पिच पर कमाल..लगाए बड़े-बड़े शॉट
- अपने पहले ही IPL मैच में जिन्होंने उखाड़ फेंकी गिल्लियां!
क्या कहता है मैचों में जीत का आंकड़ा
लीग के इतिहास में Mumbai Indians ने ही सबसे ज्यादा मैच खेले और जीते हैं। 12 सीजन में मुंबई ने 187 मैच खेले और 109 में उसे जीत मिली, जबकि 78 में हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने 181 मैच में 84 जीते और 93 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीसरे स्थान पर है। केकेआर ने 178 मैच में 92 जीते हैं और 86 हारे हैं। उधर, चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम है।
📸 In the spotlight ✨#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @dhawal_kulkarni pic.twitter.com/mtUsVmPZL2
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 15, 2020
रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर
कप्तान रोहित शर्मा Mumbai Indians के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। टीम 7 साल पहले जब पहली बार चैंपियन बनी थी, तो रोहित ने सबसे ज्यादा 538 रन बनाए थे। 2015 में लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 540 रन, 2017 में पार्थिव पटेल ने 395 रन और पिछले साल क्विंटन डी कॉक 529 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे।
मलिंगा बेस्ट बॉलर, इस बार नहीं खेलेंगे
वहीं, टीम के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें, तो वे लसिथ मलिंगा है। मलिंगा IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे पारिवारिक कारणों से इस IPL सीजन में नहीं खेलेंगे। 2015 में जब टीम चैंपियन बनी थी, तो मलिंगा ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम के लिए अहम हैं। 2017 और 2019 में बुमराह टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 और 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
Name the singer. Wrong answers only 😋#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @hardikpandya7 pic.twitter.com/OEjAjTGhGO
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 15, 2020
Mumbai Indians– रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोना पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, शरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैेक्लेघन, बलवंत रायसिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।