127 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद महज 114 रनों पर ढेर
दो ओवर्स में 17 रन बनाने थे लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर Hyderabad ने खोए 5 विकेट
नई दिल्ली। आईपीएल-13 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक में किंग्स इलेवन पंजाब ने Hyderabad को 12 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 114 रनों पर ही आल आउट हो गई। आईपीएल-13 के इस 43वें मैच में हैदराबाद को आखिरी दो ओवर्स में 17 रनों की जरूरत थी और उसके 5 विकेट शेष थे। लेकिन इन दो ओवर्स में Hyderabad सिर्फ 4 रन बना सकी और 5 विकेट खो दिए। पंजाब की यह आईपीएल में लगातार चौथी जीत थी।
20वें ओवर में हुआ विजेता का फैसला
इस ओवर में जीत के लिए Hyderabad को 6 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर प्रियम गर्ग और संदीप शर्मा थे।
19.1 – अर्शदीप की पहली गेंद पर प्रियम गर्ग ने उठाकर मारने की कोशिश की। – 1 रन
19.2 – संदीप ने उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन टाइम नहीं कर पाए। – 0 रन, संदीप शर्मा आउट
19.3 – तीसरी गेंद पर प्रियम ने उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन कैच हुए। – 0 रन, प्रियम गर्ग आउट
19.4 – अर्शदीप की इस गेंद पर भी खलील कोई रन नहीं बना सके। – 0 रन
19.5 – ओवर की पांचवी गेंद पर रन लेने की कोशिश में खलील रन आउट हुए। – 0 रन, खलील रन आउट
#KXIP on fire 🔥
Back to back wickets for Jordan. Rashid goes for a duck.#Dream11IPL https://t.co/6ohmFhFSKI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
ऐसा रहा 19वें ओवर्स का रोमांच
आखिरी 12 गेंदों पर Hyderabad को जीत के लिए 17 रन बनाने थे। क्रीज पर जेसन होल्डर और प्रियम गर्ग मौजूद थे। 19वां ओवर फेंकने के लिए क्रिस जाॅर्डन को जिम्मेदारी दी गई। लेकिन इस ओवर में जाॅर्डन ने सिर्फ 3 रन दिए और Hyderabad के 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया।
18.1 – पहली गेंद पर जाॅर्डन ने याॅर्कर फेंकी, जेसन होल्डर ने एक रन लिया। – 1 रन
18.2 – दूसरी गेंद पर प्रियम गर्ग ने एक रन लिया। – 1 रन
18.3 – तीसरी गेंद पर होल्डर कवर्स के हाथों में कैच थमा बैठे,कोई रन नहीं। – 0 रन, जेसन होल्डर आउट
18.4 – जाॅर्डन गेंद पर राशिद खान बड़ा शाॅट लगाने के चक्कर में कैच आउट।- 0 रन, राशिद खान आउट
18.5 – इस गेंद पर प्रियम गर्ग ने हल्का सा शाॅट खेलकर एक रन लिया। – 1 रन
18.6 – क्रिस जाॅर्डन की आखिरी गेंद पर भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। – 0 रन
Edged behind! Round the wicket back of a length, it takes the edge and Rahul makes no mistake.
Shankar departs for 26 runs.#Dream11IPL pic.twitter.com/ts8q6iGmj0
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Hyderabad को आज ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत दी। कप्तान डेविड वाॅर्नर और जाॅनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। पहले ओवर से ही वार्नर और बेयरस्टो ने खुलकर हाथ दिखाए। ऐसा लग रहा था कि दोनों ही पंजाब के साधारण स्कोर को हांसिल कर लेंगे। लेकिन फिर एक के बाद एक तीन विकेट्स गिरने से Hyderabad की पारी की गति थम सी गई।
वरुण चक्रवर्ती के 5 झटकों ने निकाला दिल्ली का दम, KKR ने 59 रनों से हराया
Hyderabad को पहला झटका 56 रनों के स्कोर पर लगा, जबकि कप्तान वार्नर 35 रनों के निजी स्कोर पर रवी बिश्नोई को अपना विकेट दे बैठे। अभी स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था कि हैदराबाद को दूसरा झटका एम अश्विन ने बेयरस्टो के रूप में दिया। बेयरस्टो 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद 67 रनों के स्कोर पर अब्दुल समद भी चलते बने। उन्हें मोहम्मद शमी ने 7 रनों के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर ने धीरे-धीरे हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा।
राशिद की फिरकी में फंसी पंजाब, Hyderabad को 127 रनों का लक्ष्य
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-13 के 43वें मैच में Sunrisers Hyderabad के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय पंजाब एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन अगले 20 रनों के अंतराल पर पंजाब के चार बड़े विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई और रन रटे भी खासी प्रभावित हुई। यही कारण रहा कि पंजाब निर्धारित 20 ओवर्स में रनों 126 पर ही अटक गई।
Innings Break!
Brilliant bowling and outstanding fielding by #SRH helps restrict #KXIP to a total of 126/7 on the board.
SRH need 127 runs to win the game.
Live – https://t.co/Tfcy5x6kie #Dream11IPL pic.twitter.com/cCoSxKn1fj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Hyderabad के लिए राशिद खान ने आज जादुई गेंदबाजी की। राशिद की फिरकी में फंसकर पंजाब के बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं पाए। राशिद ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन दिए और पंजाब के कप्तान के एल राहुल और दीपक हुड्डा के रूप में दो अहम विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड वॉर्नर ने उनका कैच लिया।
पंजाब ने 66 रन के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गंवाए। क्रिस गेल (20) को जेसन होल्डर ने ओवर की आखिरी बॉल पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने लोकेश राहुल (27) को बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर मनदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। संदीप की बॉल पर राशिद ने उनका कैच लिया।
Two BIG wickets fall one after the other.
KL Rahul and Chris Gayle depart.
Live – https://t.co/Tfcy5x6kie #Dream11IPL pic.twitter.com/oD6Ad2WYyw
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
पंजाब की टीम मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल, गुरुवार को मनदीप के पिता हरदेव सिंह का निधन हो गया था। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मनदीप के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी।
Hyderabad टीम में एक बदलाव किया गया। शाहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को मौका मिला। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम को बाहर किया गया। उनकी जगह मनदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई।