#KXIPvsRR: मयंक का शानदार शतक, पंजाब ने बनाए 223 रन

0
1042
Advertisement

अग्रवाल-के एल राहुल के बीच 183 रनों की बड़ी साझेदारी

नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल के शानदार शतक और कप्तान के एल राहुल के साथ उनकी 183 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर KXIP ने Rajasthan Royals के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान को जीतने के लिए अब 224 रन बनाने होंगे।

KXIP के दोनों ओपनर्स ने पहले ओवर से ही राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 45 रनों पर शतक बनया। मयंक 50 गेंदों पर 106 रन बनाकर टाॅम करन का शिकार हुए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान के एल राहुल भी 69 रनों पर आउट हो गए। लेकिन तब तक पंजाब विशाल स्कोर की तरफ बढ़ चुका था। मयंक और राहुल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 25 रनों की पारी खेली और पंजाक का स्कोर 223 रनों तक पहुंचा दिया।

45 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम बल्लेबाजी में सब पर भारी पड़ती जा रही है। आज राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ चल रहे मैच में पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। अहम बात यह है कि अभी तक IPL 2020 में दो शतक लगे हैं और दोनों ही पंजाब के खाते में आए हैं।

Rajasthan के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 45 रनों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया। इस शतकीय पारी में मयंक ने 7 गगनचुंबी छक्के और 9 चैके लगाए।

हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान के एल राहुल ने भी मयंक का शानदार तरीके से साथ दिया। राहुल भी 69 रन बनाकर आउट हुए।

पहले मयंक, फिर राहुल ने पूरी की फिफ्टी

टाॅस जीतकर Rajasthan Royals ने KXIP को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जो गलत साबित हुआ। पंजाब के दोनों ओपनर्स मयंक अग्रवाल और कप्तान के एल राहुल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पंजाब ने अपने पहले 50 रन पावर प्ले में ही बना लिए थे। 7वें ओवर तक के एल राहुल और मयंक अग्रवाल बराबर के स्कोर पर थे। लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल ने गेयर बदला और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी।

पारी के 9वें ओवर में मयंक अग्रवाल ने IPL में अपना 7वां अर्द्धशतक पूरा किया। 50 रन बनाने के लिए अग्रवाल ने महज 26 गेंदों का सामना किया। इसी ओवर में पंजाब का स्कोर 100 रन हुआ। मयंक अग्रवाल का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद कप्तान के एल राहुल ने भी 12वें ओवर में 35 गेंदों पर इस आईपीएल की अपनी दूसरी अर्द्धशतकीय पारी पूरी की।

Royals टीम में दो बदलाव

Rajasthan Royals टीम में दो बदलाव किए गए हैं। यशस्वी जायसवाल और डेविड मिलर को बाहर कर जोस बटलर और अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया गया। बटलर का यह सीजन का पहला मैच है। राजस्थान में कप्तान स्मिथ के अलावा जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं पंजाब में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में क्रिस गेल को मौका नहीं मिल पाया है।

दोनों टीमें

राजस्थान: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत।
पंजाब: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुन नायर, सरफराज खान, जिमी नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल।

शारजाह में पिछली बार पंजाब ने राजस्थान को हराया था

पिछले 5 मुकाबलों में KXIP ने RR को 4 बार शिकस्त दी है। वहीं 2014 में शारजाह में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें KXIP ने RR को 7 विकेट से हराया था। लीग में यह पंजाब का तीसरा और राजस्थान का दूसरा मैच है। पंजाब ने 1 मैच जीता और 1 में उसे हार मिली। वहीं राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में CSK को हराया था।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • IPL में 100 छक्के पूरे करने से राजस्थान के संजू सैमसन 2 और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल 9 कदम दूर हैं।
  • Rajasthan Royals के जोस बटलर को टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 97 रन की जरूरत है।

लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं राहुल

हाल ही में RCB के खिलाफ राहुल ने 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here