नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की अंकतालिका में हर मैच के रिजल्ट के साथ ही लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में जो खिलाड़ी इस समय टॉप पर हैं, उनको कोई हटा नहीं पाया है। इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी इस समय पर्पल कैप और आरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, उन्होंने IPL 2021 के दूसरे चरण में एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद वह अभी तक अपने स्थान पर कायम है।
IPL 2021: पंजाब और राजस्थान में भि़ड़ंत आज, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन
ऑरेंज कैप DC के शिखर के पास
IPL 2021 की ऑरेंज कैप अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के सिर पर सजी हुई है, क्योंकि वे IPLके 14वें सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 380 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल हैं, जो 7 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 331 रन बना चुके हैं। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फाफ डुप्लेसिस हैं, जो 8 मैचों की 8 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 320 रन बना पाए हैं।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ECB को मिला ईमेल
पर्पल कैप अभी हर्षल के नाम
IPL 2021 की पर्पल कैप की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने 8 मैचों में अब तक 17 विकेट झटके हैं। पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आवेश खान हैं, जो 8 मैचों में 14 सफलताएं हासिल कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान रायल्स (RR)के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस का नाम है, जो अब तक 14 विकेट चटकाने में सफल हुए हैं। शीर्ष 3 में हर्षल पटेल एकमात्र गेंदबाज हैं, जो एक मैच में 5 विकेट चटका चुके हैं।