जानिए, कब कराए जाएंगे IPL2021 के बाकी बचे हुए 31 मैच

0
672
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के 29 मुकाबलों के बाद कोरोना के कारण बीच में ही IPL टूर्नामेंट स्थगित करने का निर्णय किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL की आपात गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में मंगलवार को टूर्नामेंट स्थगित करने का कठिन फैसला लिया गया। IPL के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया है कि शेष बचे 31 मुकाबलों को कब कराया जा सकता है।

अब ICC T20 World Cup का यूएई में शिफ्ट होना तय !!

चार टीमें और खिलाड़ी हो गए थे कोरोना संक्रमित 

एक चैनल से बात करते हुए पटेल ने  कहा, “ IPL जैसे टूर्नामेंट को स्थगित करना हमेशा ही बड़ा मुश्किल फैसला होता है लेकिन चार टीमें कोरोना की चपेट मे आ चुकी थी और कुछ खिलाड़ी भी संक्रमित हो गए थे। एक खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए। बाकी चार टीमों के साथ टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ना मुमकिन नहीं था। चार टीमों के मुकाबलों का कार्यक्रम दोबारा से बनाना मुश्किल था।”

BCCI ने खिलाड़ियों को परिवार के साथ घर लौटने के दिए निर्देश

भारत की पूरी स्थिति का अध्ययन के करने के बाद लिया निर्णय 

“भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते पूरी स्थिति को देखने के बाद हम सभी ने इस बात को सोचा कि सबसे अच्छा यही होगा कि इसे फिलहाल तो स्थगित कर दिया जाए। बाद में फिर बचे हुए मैचों को कराया जाए।”

IPL के मैचों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज

तो अक्टूबर-नवंबर के पहले या बाद में कराए जा सकते हैं बाकी बचे मैच  

इसके अलावा IPL के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया है कि इस सीजन के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को या तो टी20 विश्व कप से पहले कराया जाएगा या फिर उसके बाद। टी20 विश्व कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में कराया जाना है। पटेल ने कहा , “इस सीजन के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को जब कभी भी हम करा पाए कराएंगे, तो मैच वहीं से शुरू किए जाएंगे जहां इस समय यह खत्म हुआ है। हमें समय की उपलब्धता देखनी होगी या तो आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले या फिर विश्व कप के बाद इसे कराया जा सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here