KXIP के खिलाफ Rajasthan Royals में जोस बटलर की वापसी!

0
1410
Advertisement

क्वारैंटाइन होने के कारण पहले मैच में नहीं खेल सके थे बटलर

अब डेविड मिलर हो सकते हैं Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन से बाहर

नई दिल्ली। Rajasthan Royals (RR) के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर की टीम में वापसी हो गई है। क्वारैंटाइन होने के कारण बटलर Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन आज Kings XI Punjab (KXIP) के खिलाफ वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बटलर ने भी टीम में वापसी पर खुशी जताई है। हालांकि अब इस बात की चर्चाएं हैं कि बटलर की वापसी पर किस खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

सूत्रों का कहना है कि पिछले मैच में मिलर असफल रहे थे। लिहाजा इस मैच में बटलर के आने पर मिलर को बाहर बैठना पड़ सकता है। बटलर के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और टॉम कुरेन अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं, जो आज Rajasthan Royals का हिस्सा हो सकते हैं।

KXIP के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बटलर ने कहा, “मैं अपना पहला मैच खेलने को लेकर उत्साहित हूं। टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करना बेहद शानदार रहा। टीम काफी पॉजिटिव है, इसलिए मैं मैदान में उतरने के लिए उत्सुक हूं।”

 

View this post on Instagram

 

Excited to get going! 💪 #HallaBoI #RoyalsFamily #Dream11IPL #teamkookaburra

A post shared by Jos Buttler (@josbuttler) on

पंजाब के खिलाफ अच्छे मैच की उम्मीद

शारजाह के मैदान पर नेट सत्र के बाद बटलर ने कहा कि पहले मैच में जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। प्रैक्टिस शानदार रही और हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बहुत अच्छे मैच की उम्मीद है। बटलर ने कहा कि केएल राहुल ने RCB के खिलाफ असाधारण पारी खेली थी। हर बार की तरह इस बार भी उनका विकेट काफी अहम होगा। मुझे लगता है कि छोटे मैदान और ओस के कारण, हम बड़े स्कोर वाला एक और मैच देखेंगे।

स्मिथ-सैमसन पिछले मैच के हीरो

Rajasthan Royals ने इस सीजन में अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने CSK को हराया था। राजस्थान के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं KXIP ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। इनमें एक मैच में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here