#IPL2020: तेवतिया के तूफान में डूबा पंजाब, राजस्थान ने 4 विकेट से हराया

0
1116
Advertisement

पंजाब के 223 रनों के लक्ष्य को आसानी से हांसिल किया

शेल्डन काॅट्रेल के 18वें ओवर में लगाए 5 छक्के

जोफ्रा आर्चर ने चौका लगाकर पूरी की जीत की औपचारिकता

नई दिल्ली। आखिरी ओवर्स में राहुल तेवतिया के छक्कों की बरसात के दम पर राजस्थान राॅयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को विकेट से मात दे दी। राजस्थान ने जिस अंदाज में 224 रनों के लक्ष्य को बौना साबित किया है। उसने IPL की बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

17वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था और जीत के लिए राजस्थान को 51 रनों की जरूरत थी। लेकिन यहीं से राहुल तेवतिया का तूफान शारजाह के स्टेडियम में छा गया। 18वें ओवर में तेवतिया ने 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 30 रन ठोके और Rajasthan Royals का स्कोर 18 ओवर में 203 रनों पर पहुंचा दिया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर राॅबिन उथप्पा के आउट होने से मैच फिर रोमांचक मोड़ पर आ गया। लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे पंजाब जोर का झटका धीरे से खा गया।

उथप्पा की जगह बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर ने दो लगातार गेंदों पर छक्के लगा दिए। इसके बाद एक छक्का राहुल तेवतिया ने ठोका और 19वें ओवर में अपना अर्द्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेवतिया आउट हो गए। लेकिन तब तक मैच राजस्थान की पकड़ में आ चुका था।


सैमसन-स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी

जोस बटलर के जल्दी आउट हो जाने के बाद राॅयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। कुछ गेंदें संभलकर खेलने के बाद दोनों ने खुलकर हाथ दिखाने शुरू किए। संजू सैमसन आज भी रंग में नजर आए। सैमसन ने 42 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 85 रनों की आतिशी पारी खेली। दूसरे छोर पर कप्तान स्मिथ ने भी सैमसन का पूरा साथ दिया। स्मिथ ने 27 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। जिस समय सैमसन और स्मिथ खेल रहे थे, उस समय राजस्थान की जीत काफी आसान दिखाई दे रही थी। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मैच में पंजाब ने एक बार फिर वापसी की।

अग्रवाल-के एल राहुल के बीच 183 रनों की बड़ी साझेदारी

मयंक अग्रवाल के शानदार शतक और कप्तान के एल राहुल के साथ उनकी 183 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर KXIP ने Rajasthan Royals के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। KXIP के दोनों ओपनर्स ने पहले ओवर से ही राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 45 रनों पर शतक बनया। मयंक 50 गेंदों पर 106 रन बनाकर टाॅम करन का शिकार हुए।

उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान के एल राहुल भी 69 रनों पर आउट हो गए। लेकिन तब तक पंजाब विशाल स्कोर की तरफ बढ़ चुका था। मयंक और राहुल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 25 रनों की पारी खेली और पंजाक का स्कोर 223 रनों तक पहुंचा दिया।

45 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम बल्लेबाजी में सब पर भारी पड़ती जा रही है। आज राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ चल रहे मैच में पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। अहम बात यह है कि अभी तक IPL 2020 में दो शतक लगे हैं और दोनों ही पंजाब के खाते में आए हैं।

Rajasthan के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 45 रनों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया। इस शतकीय पारी में मयंक ने 7 गगनचुंबी छक्के और 9 चैके लगाए। हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान के एल राहुल ने भी मयंक का शानदार तरीके से साथ दिया। राहुल भी 69 रन बनाकर आउट हुए।

पहले मयंक, फिर राहुल ने पूरी की फिफ्टी

टाॅस जीतकर Rajasthan Royals ने KXIP को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जो गलत साबित हुआ। पंजाब के दोनों ओपनर्स मयंक अग्रवाल और कप्तान के एल राहुल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पंजाब ने अपने पहले 50 रन पावर प्ले में ही बना लिए थे। 7वें ओवर तक के एल राहुल और मयंक अग्रवाल बराबर के स्कोर पर थे। लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल ने गेयर बदला और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी।

पारी के 9वें ओवर में मयंक अग्रवाल ने IPL में अपना 7वां अर्द्धशतक पूरा किया। 50 रन बनाने के लिए अग्रवाल ने महज 26 गेंदों का सामना किया। इसी ओवर में पंजाब का स्कोर 100 रन हुआ। मयंक अग्रवाल का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद कप्तान के एल राहुल ने भी 12वें ओवर में 35 गेंदों पर इस आईपीएल की अपनी दूसरी अर्द्धशतकीय पारी पूरी की।

Royals टीम में दो बदलाव

Rajasthan Royals टीम में दो बदलाव किए गए हैं। यशस्वी जायसवाल और डेविड मिलर को बाहर कर जोस बटलर और अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया गया। बटलर का यह सीजन का पहला मैच है। राजस्थान में कप्तान स्मिथ के अलावा जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं पंजाब में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में क्रिस गेल को मौका नहीं मिल पाया है।

दोनों टीमें

राजस्थान: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत।
पंजाब: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुन नायर, सरफराज खान, जिमी नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल।

शारजाह में पिछली बार पंजाब ने राजस्थान को हराया था

पिछले 5 मुकाबलों में KXIP ने RR को 4 बार शिकस्त दी है। वहीं 2014 में शारजाह में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें KXIP ने RR को 7 विकेट से हराया था। लीग में यह पंजाब का तीसरा और राजस्थान का दूसरा मैच है। पंजाब ने 1 मैच जीता और 1 में उसे हार मिली। वहीं राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में CSK को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here