नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बाद अब 15वें सीजन की तैयारी चल रही है। इस नए सीजन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को IPL 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल अय्यर टीम की अगुआई करना चाहते थे और IPL 2022 में 2 नई टीमें भी डेब्यू करेगी। इसी वजह से अय्यर ऑक्शन में आना चाहते हैं।
Dinesh Karthik ने अपने जुड़वा बच्चों के रखे विशेष नाम, तस्वीर की शेयर
IPL 2021 के पहले चरण से बाहर हो गए थे Shreyas Iyer
IPL 2021 के पहले चरण से Shreyas Iyer चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी संभाली थी। अय्यर ने दूसरे चरण में वापसी की, मगर कप्तानी पंत के पास भी रही। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि प्लेऑफ में चूक गई। दिल्ली 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, मगर प्लेऑफ में टीम क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 दोनों में चूक गई।
PTV : शोएब अख्तर और नौमान नियाज पर जांच पूरी होने तक लगाई रोक
टीम की कप्तानी करना चाहते हैं Shreyas Iyer
सूत्रों के अनुसार Shreyas Iyer टीम की अगुआई करना चाहते थे और पंत के इस सीजन शानदार कप्तानी करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स में उन्हें इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई फ्रेंचाइजी डेब्यू करेंगी और इसे देखते हुए अय्यर दिल्ली से खुद को अलग करके नीलामी में उतरेंगे।
T20 WC: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में भिड़ंत आज, हारने वाली टीम हो जाएगी बाहर
2015 में शुरू हुआ था दिल्ली के साथ Shreyas Iyer का सफर
दिल्ली कैपिटल्स के साथ Shreyas Iyer साल 2015 में जुड़े थे और 2018 में गौतम गंभीर के सीजन के बीच में भी कप्तानी से हटने के बाद अय्यर को कप्तानी सौंपी गई थी। इसके बाद अय्यर ने बेहतरीन तरीके से टीम की अगुआई की और दो बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 का खिताबी मुकाबला खेला था, लेकिन टीम ने 5 विकेट से हार गई थी।