नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले ही हैं। इस सीजन में अब तक आठ मैच हो चुके हैं। हर मैच के रिजल्ट के साथ ही IPL Points Table 2021 में बदलाव हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई और वह अंतिम पायदान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं PBKS की टीम को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। टीम इस मैच से पहले तीसरे स्थान पर थी और अब सातवें नंबर पर है।
Deepak Chahar’s remarkable four-wicket haul helped #CSK restrict #PBKS to 106/8 before they chased down the target with more than four overs to spare.
Read more on the game here – https://t.co/cl7jw2UJRC #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2021
Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड
RCB की टीम पहले स्थान पर
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में लगातार सभी मैच जीते हैं। यानी दोनों मैच जीती है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोनों मैच गंवाकर अंतिम पायदान पर है। सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं।
कोच को हुआ Corona, तीरंदाजी टीम को विश्व कप जाने से रोका
CSK की रनरेट सबसे अच्छी
IPL Points Table 2021 पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) दो मैचों में दोनों मैच जीतकर चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसका रनरेट +0.175 है। दो में से एक मैच जीतकर दूसरे नंबर पर CSK है। उसका रनरेट +0.616 है। तीसरे पायदान पर मौजूदा चैंपियन मुंबई है। दो में से एक मैच जीती है और एक हारी है। उसका रनरेट +0.225 है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चौथे स्थान पर है। वह भी दो में एक मैच जीती है। उसका रनरेट +0.195 है।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को राहत, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
फिसड्डी रही PBKS
IPL Points Table 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) पांचवें स्थान पर है। दो में से एक मैच जीती है। उसका रनरेट +0.052 है। कोलकाता को एक जीत और एक हार मिली है। वह तालिका में छठे स्थान पर है। उसका रनरेट +0.000 है। पंजाब दो में से एक मैच जीती है और सातवें पायदान पर है। उसका रनरेट -0.909 सबसे खराब है। हैदराबाद आखिरी पायदान पर है। वह दोनों मैच हार गई है। रनरेट -0.400 रही।