IPL Final: 2012 के आंकड़े 2021 में पलटे, जानिए ये अजब संयोग

0
876
IPL Final 2012 figures reversed in 2021, know this strange coincidence Chennai vs Kolkata Latest match updates
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 Final: IPL 2021 का चैंपियन कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा। शाम साढ़े 7 बजे दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें IPL 2021 Final में आमने सामने होंगी। IPL 2012 के फाइनल में भी CSK और KKR का सामना हो चुका है। तब KKR ने CSK को हराया था। अब 2021 यानी 2012 के आखिरी दो अंकों को आपस में बदल दें तो इस बार Play Off के परिणाम भी 2012 के मुकाबले इसी प्रकार बदले हैं। अब इसे आप संयोग कहिए या कुछ और लेकिन वाकई ऐसा हुआ है। यह संयोग चेन्नई के फैंस को खुशी का मौका दे सकता है।

IPL 2021 Final: आज फाइनल में भिड़ेंगी CSK-KKR, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

क्या हुआ था 2012 के प्लेऑफ में ?

दरअसल, IPL 2012 में KKR की टीम लीग राउंड के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, CSK की टीम चौथे स्थान पर रही थी। तब भी Qualifier-1 में कोलाकात का सामना दिल्ली से हुआ था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi Capitals को हराया था और फाइनल में पहुंची थी।

इसके बाद एलिमिनेटर में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। फिर Qualifier-2 में दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करते हुए हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था।

जानिए, IPL 2021 के Final के पहुंची CSK और KKR टीम का IPL चैंपियन रिकॉर्ड

2021 में उलट गई कहानी 

अब 2021 में ठीक 2012 का उल्टा हुआ है। चेन्नई की टीम लीग राउंड के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। वहीं, कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर रही। पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने दिल्ली को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया और सीधे फाइनल में पहुंची।

इसके बाद कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता। Qualifier-2 में कोलकाता का सामना दिल्ली से हुआ। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। यानी जो 2012 में हुआ इस बार ठीक उसका उल्टा हो रहा। अब फाइनल में चेन्नई का सामना कोलकाता से हो रहा है।

इस संयोग के हिसाब से परिणामों को देखें तो चेन्नई फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को हरा सकती है। अब यह तो देखने वाली बात होगी कि इस मैच का परिणाम क्या होता है। जो भी हो, लेकिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Hockey India: 21 अक्टूबर से शुरू होगी सीनियर महिला नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप

Chennai Super Kings (CSK) की टीम लीग राउंड में 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान क्वालीफायर-1 में चेन्नई ने दिल्ली (Delhi Capitals) को हराकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, कोलकाता की टीम लीग राउंड में 14 में से सात मैच जीतकर चौथे स्थान पर रही थी। प्लेऑफ के दौरान इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हए एलिमिनेटर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में IPL 2021 Final में KKR टीम का मनोबर काफी ऊंचा होगा।

BCCI : राहुल द्रविड़ फिर होंगे टीम इंडिया के कोच !!

आंकड़ों में Chennai Super Kings मजबूत

आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। इसमें CSK ने 17 और KKR ने नौ मैच जीते हैं। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक KKR और दो CSK ने जीता है। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से चार CSK ने और एक कोलकाता ने जीता है। इस सीजन दोनों के बीच हुए दो मैचों को CSK ने जीते हैं। चेन्नई और कोलकाता की टीम नौ साल बाद आईपीएल फाइनल में आमने-सामने होंगी। 2012 के फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को हराया था। Chennai Super Kings की टीम IPL 2021 Final में इसका बदला लेने उतरेगी।

2022 में शादी के बंधन में बंधेंगे Maxwell- Vini

वहीं, KKR की टीम सिर्फ दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार खिताब अपने नाम किया। 2012 के अलावा 2014 में कोलकाता ने पंजाब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में CSK के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि फाइनल में केकेआर का जीत प्रतिशत 100 फीसदी है। वहीं, बात करें धोनी की कप्तानी वाली Chennai की तो टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीती है। उसे पांच बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने, 2012 में कोलकाता ने, 2013, 2015 और 2019 में मुंबई इंडियंस ने हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here