कोच्चि। IPL Auction में इस बार टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है। इस रेस में अंग्रेजों और ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। नीलामी में सैम करन ने सबसे बड़ी बाजी मारी और वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ से कहीं ज्यादा रकम है। सैम करन कभी चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रंप कार्ड हुआ करते थे। लेकिन अब वो पंजाब किंग्स की जर्सी पहनकर बल्ले-बल्ले करेंगे। ये रकम सबसे महंगे बिके खिलाड़ी के पिछले रिकॉर्ड से 2 करोड़ रुपये ज्यादा है।
Snapshots from the high tea break here at the #TATAIPLAuction 2023 📸📸 pic.twitter.com/oocKupDmDK
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ में बिके, अब चेन्नई से खेलेंगे
इंग्लैंड के सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी पहचान उस खिलाड़ी के रूप में बना ली है, जिसे सबसे मुश्किल परिस्थितियों में डाल दिया जाए, तो वह उसमें भी राह बनाकर बाहर निकल सकता है। जाहिर तौर पर हर कोई ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहेगा और यही कारण है कि IPL Auction में स्टोक्स पर भी जमकर बोली लगी। बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा। स्टोक्स चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL Auction: 87 स्लॉट और 405 खिलाड़ी, आज क्या होगा..जानिए सबकुछ
कैमरन ग्रीन पर बरसे पैसे, मुंबई ने 17.50 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कैमरन ग्रीन को लेकर उम्मीद थी कि उन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए होने वाली IPL Auction में जमकर पैसा बरसेगा। हुआ भी यही, केसंारकेक में ग्रीन पर जमकर पैसे की बरसात हुई है। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए तीन फ्रेंचाइजियों ने लड़ाई लड़ी लेकिन बाजी मारी पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने। इस फ्रेंचाइजी ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा है।
IND vs BAN: भारतीय शीर्ष क्रम फिर नाकाम, पंत-अय्यर शतक से चूके, भारत 314 ऑलआउट
लखनऊ के हुए निकोलस पूरन, 16 करोड़ की लगी बोली
आईपीएल ऑक्शन 2023 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन पर जमकर पैसा बरसा। उन्हें लेने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। आखिरकार लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बाजी मारी और पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा। लखनऊ के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पूरन के लिए बोली लगाई थी। पूरन को पिछले साल हुए मेगा IPL Auction में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया।
RCA Election: वैभव गहलोत निर्विरोध बने RCA अध्यक्ष, बस औपचारिक ऐलान शेष
सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने बेस प्राइज पर खरीदा
सिकंदर रजा IPL Auction में सबसे उम्रदराज खिलाडिय़ों में से एक थे। लेकिन इसके बाद भी पंजाब किंग्स ने उनमें अपनी दिलचस्पी दिखाई। पंजाब किंग्स ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया। इस साल तो जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर दिया था और उनका ये कमाल ही था कि नीलामी वो युवा खिलाडिय़ों पर भारी पड़े। सिकंदर रजा अपने दम पर जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज तक लेकर आए थे, जहां उनकी टीम भारत की चुनौती को तो पार नहीं कर पाई, मगर रजा ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेइज्जत कर दिया था।
इंग्लैंड के रूट, साउथ अफ्रीका के रुसो और बांग्लादेश के शाकिब नहीं बिके
इंग्लैंड के जो रूट और साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैटर राइली रुसो को ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला। रूट की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए और रुसो की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी। रूट पहली बार ऑक्शन में थे। रुसो 2014 और 2015 के IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को किसी ने नहीं खरीदा। वे 2021 में हैदराबाद की टीम में थे। बांग्लादेश के दाएं हाथ के बैटर लिटन दास भी नहीं बिके।
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, साउथ अफ्रीका के तब्रैज शम्सी, अफगानिस्तान के मुजीब-उर रहमान और वेस्टइंजडीज के अकील हुसैन को कोई खरीदार नहीं मिला। इनके अलावा इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन और न्यूजीलैंड के एडम मिल्न भी नहीं बिके। विकेटकीपर में बांग्लादेश के लिटन दास, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और इंग्लैंड टॉम बैंटन भी अनसोल्ड रहे।