IPL 2025: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, 84 नहीं बल्कि इस बार भी खेले जाएंगे 74 ही मैच

0
24
IPL 2025 bcci has decided to continue with 74 matches for IPL 2025 instead of 84 due to players workload management

मुंबई। IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले नए सीजन को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने निकलकर आ रहे हैं। हाल ही में खिलाडिय़ों के रिटेनशन को लेकर ताजा अपडेट ये सामने आया था कि इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को 5-5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है। वहीं अब नए सीजन में कितने मैच खेले जाएंगे इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।

Dwayne Bravo ने कहा क्रिकेट को अलविदा, हर फार्मेट से संन्यास का ऐलान

आईपीएल 2025 में नहीं बढ़ेगी मैचों की संख्या, 74 की संख्या फाइनल

नए सीजन से पहले मैचों की संख्या पर काफी चर्चा हो रही थी कि इस बार मैचों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2025 मैचों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों के कार्यभार प्रबंधन के कारण आईपीएल 2025 के लिए 84 के बजाय 74 मैच जारी रखने का फैसला किया है।

IND vs BAN: आज बदल जाएगी टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन अप, ऐसी होगी प्लेइंग XI

प्लेयर्स के वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते लिया फैसला

रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल ने IPL 2025 में 84 मैच न कराने का एक महत्वपूर्ण कारण भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को अपना कार्यभार प्रबंधित करने में मदद करना है। भारत वर्तमान में 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले अपने तीसरे लगातार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने का फेवरेट है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अगर खिलाड़ी क्वालीफाई करते हैं तो उन्हें अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में पर्याप्त आराम मिले।

IND U19 vs AUS U19: आज कंगारुओं के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी यंग टीम इंडिया

हालांकि बीसीसीआई का प्लेयर्स से है 84 मैचों का अनुबंध

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि हमने IPL 2025 में 84 मैच आयोजित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है, क्योंकि हमें मैचों की संख्या बढऩे के कारण खिलाडिय़ों पर पडऩे वाले भार को भी ध्यान में रखना होगा। हालांकि 84 मैच अनुबंध का हिस्सा है, लेकिन यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वह 74 या 84 मैच आयोजित करे।

Vinesh Phogat: नए विवाद में फंसी विनेश, नाडा ने जारी किया नोटिस; 14 दिनों में मांगा जवाब

नहीं होगा इस बार आरटीएम का विकल्प

IPL 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना और इस बार राइट टू मैच यानी आरटीएम का विकल्प नहीं होगा। इसकी जगह ऐसी संभावना है कि सभी टीमों को पांच-पांच खिलाडिय़ों को रिटेन करने दिया जाएगा। इसे लेकर बोर्ड और टीम मालिकों के साथ पिछले महीने एक बैठक भी हुई थी, जिसमें आरटीएम और रिटेंशन पर चर्चा की गई। आईपीएल में 2022 के लिए जो मेगा ऑक्शन हुआ था, उसमें कुल चार खिलाडिय़ों को रिटेन करने की अनुमति थी। वहीं हर तीन साल के बाद मेगा ऑक्शन किया जाता है जिसका चक्र पूरा हो चुका है।