ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा, चौथे वनडे में 186 रनों से की जीत दर्ज

0
221
ENG vs AUS
Advertisement

लंदन। ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 186 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। मेजबान इंग्लैंड ने चौथा वनडे जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है और अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फाइनल के रूप में खेला जाएगा। आखिरी वनडे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। गौर करने वाली बात यह है कि वनडे से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने निकाला कंगारुओं का दम

ENG vs AUS वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और फिर अगले दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की। अब पांचवां और आखिरी वनडे 29 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा। बात अगर की जाए चौथे वनडे की तो इंग्लैंड ने मानिए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हरा दिया। सबसे पहले तो बारिश ने दखल दी, जिसके कारण मुकाबला 39-39 ओवर का खेला गया। कम ओवर के खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ।

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने खड़ा किया 312 रनों का स्कोर

लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए ENG vs AUS इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 39 ओवर में 312/5 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन स्कोर किए। इसके अलावा बेन डकेट ने 63 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 63 रन बनाए। बाकी लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62* रन जड़ दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.63 का रहा।

IPL 2025: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, 84 नहीं बल्कि इस बार भी खेले जाएंगे 74 ही मैच

लक्ष्य का पीछा करने में फेल हुई ऑस्ट्रेलिया

313 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से फुस दिखाई दी। 24.4 ओवर में इंग्लिश गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों के स्कोर पर ऑलटआउट करके 186 रनों से जीत अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। ENG vs AUS इस मैच में इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा 3 विकेट ब्रायडन कार्स ने लिए। बाकी जोफ्रा आर्चर को 2 और आदिल रशिद को 1 सफलता मिली।