IPL 2023: 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंची, आज अंतिम स्थान की जंग; राजस्थान की लगेगी लॉटरी!

0
253
IPL 2023 today double header matches for the last spot in playoff, rajasthan royals still have chances
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 के 68वें मुकाबले में केकेआर को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। इसी के साथ अब तीन टीमें अंतिम-4 के लिए तय हो गई हैं और उनकी पोजीशन भी अब तय हो गई हैं। गुजरात टाइटंस टॉप पर है जो अंत तक उसी स्थान पर रहेगी। वहीं सीएसके का भी अब दूसरे स्थान पर रहना तय है। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस जीत के साथ 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर ही रहेगी। अब चौथे स्थान के लिए टक्कर है आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच। अगर दोनों टीमें अपना-अपना आखिरी मैच हार जाती हैं तो राजस्थान की किस्मत खुल जाएगी।

IPL 2023: आज होंगी रोमांच की हदें पार, डबल हेडर के पहले मुकाबले में MI को SRH पर चाहिए बंपर जीत

फंसा हुआ है नेट रन रेट का पेंच भी

वहीं अगर मुंबई इंडियंस अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स को हरा देती है और आरसीबी उधर गुजरात टाइटंस को हराती है, फिर वहां नेट रनरेट खेल में आ जाएगा। अगर अभी के हिसाब से देखें तो IPL 2023 में आरसीबी का नेट रनरेट 0.180 है और मुंबई का है -0.128 जो कि आरसीबी से बहुत कम है। इस स्थिति में अगर मुंबई करीबी मुकाबला जीतती है तो जीतकर भी बाहर हो जाएगी। यानी मुंबई को या तो बड़ी जीत की जरूरत है। या फिर अपनी जीत के बाद उसे आरसीबी की हार की कामना करनी पड़ेगी। अगर यह दोनों टीमें हारीं तो राजस्थान के लिए मौका बन जाएगा।

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में LSG ने कोलकाता को 1 रन से हराया, लगातार दूसरे साल किया प्लेऑफ में प्रवेश

कैसे राजस्थान के लिए बनेगा मौका?

राजस्थान की टीम अभी 14 में से 7 मैच जीती है और उसके 14 अंक हैं। वहीं राजस्थान का नेट रनरेट है 0.15 और आरसीबी का नेट रनरेट है 0.18 यानी सिर्फ 0.03 का अंतर है। मुंबई तो माइनस में है। अगर मुंबई और आरसीबी अपना मुकाबला हारती हैं तो उस स्थिति में राजस्थान रॉयल्स IPL 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। यानी अभी यह कहना गलत होगा कि संजू सैमसन की टीम की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

IPL 2023: CSK ने दिल्ली को 77 रन से दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-1 में गुजरात से होगा सामना

क्वालीफायर 1 की तस्वीर हुई साफ

इसके अलावा अब यह भी साफ हो गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहेगी और गुजरात टाइटंस अगर आखिरी मैच आरसीबी से हारती भी है तो भी टॉप पर रहेगी। यानी क्वालीफायर 1 जो कि चेपॉक में 23 मई को खेला जाएगा उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। 28 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here