IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में LSG ने कोलकाता को 1 रन से हराया, लगातार दूसरे साल किया प्लेऑफ में प्रवेश

0
104
IPL 2023 LSG beat Kolkata by 1 run in a thrilling match, entered the playoffs for the second consecutive year latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

कोलकता। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकबले में Lucknow Super Giants (LSG) ने Kolkata Knight Riders (KKR) बेहद रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया है। इसी जीत के साथ अब लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में कोलकता की टीम 7 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई। एतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में कोलकता के रिंकु सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से LSG के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। मैच के अंत तक बल्लेबाजी कर रहे रिंकु ने 33 गेंदों में 67 रन बनाए। लेकिन, फिर भी वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

IPL 2023: CSK ने दिल्ली को 77 रन से दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-1 में गुजरात से होगा सामना

पूरन ने जड़ा महत्वपूर्ण अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की टीम को पहला झटका कर्ण शर्मा(3) के रूप में सिर्फ 14 रन पर लगा था। दूसरे नंबर पर खेलने आए प्रेरक मांकड़ ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, दोनों बल्लेबाज कोलकता के गेंदबाजों केे सामने सफल नहीं हो सके। प्रेरक ने 20 गेंदों में 26 रन तथा क्विंटन 27 गेंदों में 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, कप्तान क्रूनाल पांड्या और मार्कस स्टोनिस भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 47 गेंदों में 74 रन जोड़कर LSG को मुसीबत से निकाला। आयुष ने 21 गेंदों में 25 रन तथा पूरन ने 30 गेंदों में 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कोलकता के लिए वैभव अरोरा, शार्दुल ठाकुल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।

IPl 2023: जोस बटलर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, फिसड्डी बल्लेबाजों से भी बुरा हाल

काम ना आई रिंकु की पारी

177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकता की टीम को ओपनर जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35 गेंदोें में 61 रन की साझेदारी की थी। जेसन ने 28 गेंदों में 45 रन तथा वेंकटेश 15 गेंदों में 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान नितीश राणा समेत रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसल और सुनील नरेन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वहीं, 5वें नंबर पर खेलने आए रिंकु सिंह ने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। लखनऊ के गेंदबाजों के सामने अकेले ही संघर्ष करते दिख रहे रिंकुं अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली। LSG की ओर से यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कप्तान क्रूनाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here