IPL 2023: आज हैदराबाद आत्मसम्मान के लिए तो बैंगलोर सिर्फ जीत के लिए उतरेगा, SRH vs RCB कड़ा होगा मुकाबला

0
223
IPL 2023 Live: Hyderabad gave Bangalore a target of 187 runs, Klaasen scored his first century latest sports news in hindi
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण के 65वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट चुका है लेकिन आरसीबी अभी दौड़ में शामिल है। हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी को हराया तो बैंगलोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरसीबी इस समय 12 मैचों में 12 ही अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। एसआरएच के नाम 12 मैचों में आठ अंक है और टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी है। कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ कोहली आरसीबी के लिए इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन लगातार दो मैचों में विफलता के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी एसआरएच के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेगा।

IPL 2023: हार से बेहद निराश रोहित शर्मा, लेकिन MI के लिए अब भी खुली है प्लेऑफ की राह

आरसीबी को अब बस जीतते चले जाना है

आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स को 12 मैच खेलने के बाद 12 अंक है। अच्छी बात ये है कि IPL 2023 के पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 112 रन की जीत से उसका रन रेट बेहतर हो गया है। मतलब अब सिर्फ जीतते रहने से ही उसे प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। और, जीत की इस स्क्रिप्ट की शुरुआत आज हैदराबाद में होने जा रहे मुकाबले से उसे करनी होगी। बैंगलोर की टीम अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतती है तो उसके 13 मैच खेलकर पॉइंट्स टेबल में 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए उसे सनराइजर्स के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

IPL 2023: टीम इंडिया में जिसके चयन के लिए हुई तू-तू मैं-मैं, आईपीएल में नहीं दिखा पाया दम

22 मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी पर भारी

आरसीबी और हैदराबाद के बीच ये 23वां मैच होगा। इससे पहले खेले 22 मुकाबलों में 12 बार जीत सनराइजर्स हैदराबाद को मिली है। वहीं 9 बार ही बैंगलोर की टीम जीत सकती है। पिछली 5 भिड़ंत की भी बात करें तो पलड़ा 3-2 से हैदराबाद का भारी है। IPL 2023 का आज का मुकाबला हैदराबाद की पिच पर है तो रन बरसेंगे। विकेट सपाट होगी, जो कि बल्लेबाजों को खूब रास आती है। जहां तक मौसम का हाल है तो तापमान में गर्मी रह सकती है।

IPL 2023: सात सालों से कायम है यह अनूठा रिकॉर्ड, क्या इस बार हो पाएगा कमाल!

डुप्लेसी से बड़ी उम्मीद, कोहली के प्रदर्शन पर भी निगाहें

IPL 2023 में फाफ डुप्लेसी 12 मैचों में 57.36 के औसत से 631 रन के साथ मौजूदा सत्र में अब तक लीग के शीर्ष स्कोरर है। कोहली इस मामले में टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज है। उन्होंने 39.81 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 438 रन बनाये है। कोहली की बल्लेबाजी में हालांकि निरंतरता की कमी रही है और वह तेजी से रन बनाने के मामले में जूझते दिखे है। इन दोनों के अलावा टीम को ग्लेन मैक्सवेल से भी काफी उम्मीद होगी। मैक्सवेल ने मौजूदा सत्र में पांच अर्धशतकीय पारियां खेली है।

IPL 2023: लखनऊ की जीत से आरसीबी को बड़ा फायदा, लेकिन और उलझे प्लेऑफ के समीकरण

दिल्ली की तरह धमाल करने के इरादे से उतरेगी हैदराबाद

एसआरएच टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनने के बाद आत्मसम्मान के लिए खेलेगी। टीम IPL 2023 के अपने बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करके अपने प्रशंसकों को खुश होने का मौका देना चाहेगी। टीम इस सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग दोनों में ही विफल रही है। बल्लेबाजी में हेनरिच क्लासेन और कुछ हद तक राहुल त्रिपाठी के अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान एडेन मार्कराम के खराब फॉर्म ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी। हैरी ब्रुक शुरुआती मैचों के प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके जबकि मयंक अग्रवाल बुरी तरह से विफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here