जयपुर। IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया। अब्दुल समद ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 215 रनों का टारगेट दिया, जिसे हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही हैदराबाद ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
WHAT. A. GAME 😱😱
Abdul Samad wins it for the @SunRisers as he hits a maximum off the final delivery. #SRH win by 4 wickets.
Scorecard – https://t.co/1EMWKvcgh9 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/yh0WVMEbOz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
हैदराबाद ने तीसरा सबसे बड़ा स्कोर किया चेस
राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। IPL 2023 के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने (95), संजू सैमसन (66) और यशस्वी जायसवाल ने (35) रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 214 रन बनाने में सफल रही। फिर हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा (35), राहुल त्रिपाठी (47), हेनरिक क्लासेन (26), ग्लेन फिलिप्स ने (25) रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों की वजह से ही हैदराबाद की टीम मैच जीतने में सफल रही और 6 विकेट खोकर 215 रनों का टारगेट चेस कर लिया। जो आईपीएल के इतिहास में चेस करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
IPL 2023: मैदान की लड़ाई सोश्यल मीडिया तक आई, विराट कोहली का करारा जवाब!
आईपीएल में सबसे ज्यादा टारगेट को चेस करने वाली टीमें
राजस्थान रॉयल्स: 224 रन, साल 2020
मुंबई इंडियंस: 219 रन, साल 2021
सनराइजर्स हैदराबाद: 215 रन, साल 2023
राजस्थान रॉयल्स: 215 रन, साल 2008
मुंबई इंडियंस: 215 रन, साल 2023
ICC Rankings: सिर्फ 2 दिन की खुशी, पाकिस्तान से फिर छिन गया वनडे क्रिकेट का ताज
मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहली बार 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेस किया। इससे पहले हैदराबाद ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 199 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं, IPL 2023 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हैदराबाद पहली टीम बनी है, जिसने 200 से ज्यादा का टारगेट चेस किया हो। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 197 रन बनाकर मैच जीता था।
IPL 2023: KKR के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला, आज पंजाब से होगा सामना
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर चेस
215 रन: बनाम राजस्थान रॉयल्स
199 रन: बनाम राजस्थान रॉयल्स
188 रन: बनाम दिल्ली कैपिटल्स
186 रन: बनाम सीएसके
IPL 2023: राजस्थान की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने 4 विकेट से हराया
जयपुर (आईपीएल) में सबसे बड़ा टारगेट चेस करने वाली टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: 215 रन
राजस्थान रॉयल्स: 197 रन
दिल्ली कैपिटल्स: 192 रन
राजस्थान रॉयल्स: 179 रन