जयपुर। IPL 2023: आईपीएल के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में पहली बार सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर उतरेगी। इस मैच में उसके सामने होगी केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स जो फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 5 में से 3 मुकाबला जीतकर नंबर 2 पर है। राजस्थान की बात करें तो लगातार 3 जीत दर्ज कर उसके हौसले बुलंद हैं वहीं लखनऊ को पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथो 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में केएल राहुल को छोडक़र कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था।
IPL 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत, टीम इंडिया में शामिल होगा MI का धांसू बल्लेबाज
लखनऊ को ओपनिंग जोड़ी से काफी उम्मीदें
लखनऊ की कोशिश होगी कि IPL 2023 के पहले कुछ मैचों की तरह एक बार फिर से उसे मेयर्स और राहुल की जोड़ी अच्छी शुरुआत दे। पिछले दो मैच से काइल मेयर्स का बल्ला खामोश रहा है, ऐसे में क्विंटन डीकॉक को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में भी युद्धवीर सिंह चरक के स्थान पर करण शर्मा को शामिल किया जा सकता है।
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी देंगे भारत को चुनौती
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में भी दिखेंगे बदलाव
दूसरी तरफ राजस्थान टीम की बात करें तो IPL 2023 के आज के मैच में एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जेसन होल्डर की वापसी हो सकती है। इसके अलावा शायद ही संजू सैमसन विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करें। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर जबरदस्त फॉर्म में हैं तो गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 11 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।
IPL 2023 में सिर्फ दूसरा मैच और आखिरी ओवर का प्रेशर, इतिहाच रच गया ‘जूनियर’
टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने होंगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस विकेट पर औसत स्कोर 164 रन रहा है। वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। बहरहाल, IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले क्या करेंगे?
IPL 2023: आज जयपुर में जीतने वाला बनेगा नम्बर वन, राजस्थान से टकराएगा लखनऊ
IPL 2023 के आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।