बेंगलुरू। IPL 2023: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के सामने अग्निपरीक्षा होगी। विराट कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी अभी तक 600 से अधिक रन बनाकर आगे बढक़र नेतृत्व कर रहे हैं। आरसीबी की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे चौथे स्थान पर है। इन तीनों टीमों के समान 14 अंक हैं। आज आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही उसे तब तक मुंबई और सनराइजर्स के बीच दोपहर में होने वाले मैच का परिणाम भी पता चल जाएगा। लेकिन गुजरात के खिलाफ हार यानी सब खत्म।
IPL 2023: KKR हारी लेकिन रिंकू सिंह ने जीता दिल, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
विराट और डुप्लेसी पर रहेगी आरसीबी की जीत की जिम्मेदारी
आरसीबी को IPL 2023 के इस करो या मरो वाले मैच में अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वहीं हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी टीम लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में आगे बनी हुई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर लीग चरण में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी है।
IPL 2023: 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंची, आज अंतिम स्थान की जंग; राजस्थान की लगेगी लॉटरी!
दोनों टीमों के निशाने पर होगी जीत
आरसीबी और गुजरात टाइटंस दोनों ही बड़ी जीत दर्ज करने के बाद IPL 2023 के इस मैच में उतरेंगे। गुजरात ने जहां सनराइजर्स को 34 रन से हराया वहीं आरसीबी ने सनराइजर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने शतक जमाया जो उनका आईपीएल में कुल मिलाकर छठा शतक था। कोहली और उनके सलामी जोड़ीदार डुप्लेसी ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी। लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा जिसकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ कोहली, डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं।
IPL 2023: आज होंगी रोमांच की हदें पार, डबल हेडर के पहले मुकाबले में MI को SRH पर चाहिए बंपर जीत
टॉप ऑर्डर पर निर्भर है आरसीबी
आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होना है। यदि गुजरात की टीम शुरू में विकेट लेने में सफल रहती है तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। IPL 2023 में गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वायने पर्नेल आरसीबी के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान पंड्या से होगा। अनुभवी मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस का आक्रमण बेहद मजबूत है।
आरसीबी के लिए बारिश भी बन सकती है बैरन
इधर, बैंगलोर के कई हिस्सों में शनिवार शाम भारी बारिश हुई। 30-40 किलोमीटर तक की गति वाली तेज हवाएं चलीं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी बारिश हुई। इसकी वजह से खिलाडिय़ों ने देरी से नेट प्रैक्टिस करने उतरे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश की वजह से खेल में बाधा आ सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का IPL 2023 में अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो उसे एक ही पॉइंट मिलेगा। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।