IPL 2023: राजस्थान की शर्मनाक हार, RCB ने 112 रन से दी करारी शिकस्त

0
240
IPL 2023 Rajasthan's humiliating defeat, RCB defeated by 112 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

जयपुर। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Royal Challengers Bangalore(RCB) ने राजस्थान को 112 रन से हरा दिया है। बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम मात्र 59 रन पर ऑलआउट हो गई। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए राजस्थान को सीजन के सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। टीम के वेन पर्नेल ने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, राजस्थान के लिए शिमरन हेटमायर ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन बनाए। राजस्थान की शर्मनाक हार के बाद टीम की प्लेऑफ में खेलने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

फाफ और मैक्सवेल ने संभाली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore(RCB) को ओपनर विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। विराट 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, फाफ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर पारी कोे आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 47 गेंदों में 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर RCB को अच्छी स्थिति में ला दिया। डू प्लेसिस ने अपना 7वां अर्धशतक लगाते हुए 44 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए। 7वें नंबर पर खेलने आए अनुज रावत ने पारी के आखिरी ओवरों में 11 गेंदों में 29 रन की आतिशी पारी खेली। राजस्थान के लिए एडम जम्पा और के एम आसिफ ने 2-2 विकेट चटकाए।

IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली, Punjab Kings ने 31 रन से हराया

राजस्थान के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

172 रन के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थानी बल्लेबाजों ने RCB के गेंदबाजों के सामने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। वेन पर्नेल की घातक गेंदबाजी के दम पर बैंगलौर ने राजस्थान को मात्र 59 रन पर ढ़ेर कर दिया। शुरुआत से ही विकेट गवां रही राजस्थान के लिए शिमरन हेटमायर ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन बनाए। वहीं, RCB की ओर से वेन पर्नेल ने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा माइकल ब्रसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट तथा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here