IPL 2023: Mumbai Indians ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, सूर्या और ईशान ने खेली कमाल की पारी

0
284
IPL 2023 Mumbai Indians beat Punjab by 6 wickets, Surya and Ishaan played amazing innings latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

मोहाली। IPL 2023 में आज 46वें मैच में Mumbai Indians ने Punjab Kings को 6 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उसके बाद दूसरी पारी में मुंबई के सूर्याकुमार और ईशान किशन ने धुआंधार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 116 रन की तूफानी साझेदारी की।

IPL 2023 Live: मैच के बीच बारिश बनी बाधा, बडोनी ने जड़ा अर्धशतक

लिविंगस्टन और जितेश की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पारी में टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी। ओपनर प्रभसिमरन सिंह का विकेट 13 रन पर गवांने के बाद कप्तान शिखर धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ 49 रन की छोटी साझेदारी की। शिखर ने 20 गेंदों में 30 रन तथा शॉर्ट ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए। दोनों के कैच आउट होने के बाद टीम के दो दिग्गज हिटर लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा क्रीज पर आए। दोनों ही खिलाड़ियों ने आते ही बड़े शॉर्ट लगानेे शुरु कर दिये थे। लिविंगस्टन और जितेश ने चौथे विकेट के लिए 56 गेंदों में 119 रन की तूफानी साझेदारी की। लिविंगस्टन ने 42 गेंदों में 82 रन तथा जितेश ने 27 गेंदों में 49 रन की शानदार पारी खेली। Mumbai Indians के लिए पीयूष चावला ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

IPL 2023: गुजरात की हार के बाद प्लेऑफ की रोचक जंग, 5 टीमों के समान अंक; मुंबई भी रेस में

सूर्या और ईशान ने निभाई अहम भूमिका

215 रन के विशान लक्ष्य का पीछा कर रही Mumbai Indians की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 0 पर ही खो दिया था। फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने ओपनर ईशान किशन के साथ मिलकर 33 गेंदों में 43 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। कैमरून 18 गेंदों में 23 रन बनाकर कैच आउट हो गए। मुसीबत में जाती दिख रही मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने मिडिल ओवर में तूफानी साझेदारी की।

दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 116 रन की साझेदारी की। ईशान ने 41 गेंदों में 75 रन तथा सूर्या ने 31 गेंदों में 66 रन की आतिशी पारी खेलकर Mumbai Indians को जीत के करीब ला दिया। वहीं, पिछले मैचों से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे टिम डेविड और तिलक वर्मा ने अंतिम ओवरों में जबरदस्त हिटिंग की। टिम डेविड ने 10 गेंदों में 19 रन तथा तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए। पंजाब के लिए नाथन एलिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here