IPL 2023: मुंबई और गुजरात के पास है मजबूत बैटिंग ऑर्डर, टीम को फाइनल में पहुँचा सकते है ये खिलाड़ी

0
276
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला Gujrat Titans और Mumbai Indians के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। वह टीम फाइनल में चेन्नई के सामने खिताबी मुकाबला खेलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास शानदार बैटिंग ऑर्डर मौजूद है। बड़े मुकाबलों में प्रेशर को सही तरह से संभालने वाली इन दोनों टीमों में कुछ बल्लेबाज ऐसे है। जो मैच में अपने प्रदर्शन से टीम को फाइनल में ले जा सकते है।

IPL 2023: GT की यह कैसी रणनीति, 6 करोड़ के खिलाड़ी को पूरे सीजन बैंच पर बिठाया

ओपनिंग जोड़ी पर होगा दारोमदार

आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों का दारोमदार उनकी ओपनिंग जोड़ी पर होगा। एक ओर गुजरात की ओपनिंग जोड़ी में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौकांया है। वहीं, दूसरी ओर मुंबई की ओपनिंग जोड़ी में ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने IPL 2023 में अभी-तक साधारण प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, आज किस टीम की ओपनिंग जोड़ी अपने प्रदर्शन से समने वाली टीम की रणनिति को विफल करती है।

WTC Final: आधी टीम पहुंची लंदन, ऑस्ट्रेलिया से टकराने की तैयारी शुरू

गुजरात के ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की बात करें तोे, दोनों ही अपनी अलग रणनिति के चलते टीम को बड़ी शुरुआत देते है। ऋतद्धिमान का इस सीजन प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। वहीं, शुभमन गिल IPL 2023 के मौजूदा समय में ओरेंज कैप को पाने में बस कुछ ही रन दूर है। पर्पल कैप में रेस में शुभमन गिल 15 मैचों में 722 रन बनाकर दसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, ऋद्धिमान 15 मैचों में 299 रन बनाकर 30वें नंबर पर मौजूद है।

IPL 2023: आज तय हो जाएगा ऑरेंज कैप का दावेदार, गिल कर सकते है बड़ा कमाल

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर ईशान किशन की बात करें तो, लेफ्टी-राइटी वाले इस कोबिनेशन में दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम है। किसी-भी समय गेयर पलटने में माहिर यह दोनों बल्लेबाज आज के मैच में गुजराती गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते है। IPL 2023 पर्पल कैप की रेस में ईशान 15 मैचों में 454 रन बनाकर 10वें नंबर पर है। वहीं, कप्तान रोहित 15 मैचों में 324 रन बनाकर 24वें स्थान पर है।

IPL 2023: आज क्वालिफायर-2 देगा दूसरा फाइनलिस्ट, निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगे GT और MI

दोनों टीमों में है मजबूत मिडिल ऑर्डर

IPL 2023 में गुजरात और मुंबई के पास मिडिल ऑर्डर में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज शामिल है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज पारी के बीच के ओवरों में आकर अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाते है। आज अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर मिडिल ऑर्डर में उतरने वाले हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेविड मिलर, तिलक वर्मा और राशिद खान अपने बल्ले से सामने वाली टीम को बड़ी परेशानी में डाल सकते है।

IPL 2023: SRH को भारी पड़ा ब्रूक पर साढ़े 13 करोड़ का दांव, 11 मैचों में से 10 में रहे फ्लॉप

गुजरात के पास पिछले दो सालों में सबसे बेहतरीन बैटिंग यूनिट है। जो अपनी टीम को बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी निकालने में माहिर है। टीम के पास मिडिल ऑर्डर में कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राशिद खान और रहुल तेवतिया जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है। जों अपने बड़े शॉर्ट्स से गेंदबाजों पर दबाव बनाते है और अपनी टीम को शानदार फिनिश देते है। IPL 2023 में गुजरात की टीम क्वालिफायर-1 में 2 साल में पहली बार 31 मैच खेलकर चेन्नई के सामने ऑलआउट हुई थी। ऐसे में आज मुंबई के लिए गुजरात का मिडिल ऑर्डर खतरनाक साबित हो सकता है।

IPL 2023: क्रुणाल पांड्या ने चुनी गलत प्लेइंग XI, बनी LSG की हार की वजह

IPL 2023 में शुरुआती मुकाबलों में जीत के लिए तरसती नजर आ रही मुंबई की टीम ने सीजन के बीच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैचों को जीतकर क्वालिफायर-2 तक का सफर तय किया है। मिडिल ऑर्डर में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभई है। जिसमें कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और नेहाल वढ़ेरा ने अहम भूमिका निभई है। चेज करते वक्त इन बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। गुजरात के खिलाफ आज के मुकाबले में इन बल्लेबाजों को अलग रणनिति के साथ उतरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here