IPL 2023: आज GT करेगी क्वालीफाई या MI पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, मुकाबला होगा जोरदार

0
309
PL 2023 Live: Gujarat gave Mumbai a target of 219 runs, Surya scored his first IPL century latest sports news in hindi

मुंबई। IPL 2023 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई 11 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 14 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स को पीछे कर फिर से नंबर-3 पर पहुंच सकती है। गुजरात के बाद मुंबई के 2 मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाकी रहेंगे। दोनों मैच जीतने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच हारने पर टीम को क्वालिफाई करने के लिए अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। 2 मैच हारने पर टीम को अपना रन रेट बेहतर रखने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। तीनों मैच हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IPL 2023: Rajasthan Royals ने कोलकाता को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चहल और यशस्वी ने रचा इतिहास

आज ही क्वालिफाई कर सकती है गुजरात

गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल की टॉपर है। टीम के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 पॉइंट्स हैं। टीम को IPL 2023 में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक ही जीत चाहिए। आज मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर टीम इसे हासिल कर सकती है। मुंबई के बाद टीम के 2 मैच हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ बाकी रहेंगे। इनमें भी जीतने पर टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहकर क्वालिफायर-1 में पहुंच सकती है। वहीं तीनों मैच बुरी तरह से हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IPL 2023: CSK में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहले फ्लॉप; अब बल्ला उगल रहा आग

मुंबई को अपने बल्लेबाजों की फार्म से बड़ी उम्मीद

IPL 2023 के अपने पिछले मैच में मुंबई ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य को 17 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया जो दर्शाता है कि टीम का बल्लेबाजी क्रम कितना मजबूत है। टीम ने हालांकि नेट रन रेट में इजाफा करने के लिए लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली पांच पारियां में दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद मुंबई के बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में तीन प्रयास में दो बार 200 या इससे अधिक के लक्ष्य को हासिल किया है। यहां तक कि पंजाब किंग्स के खिलाफ भी मुंबई ने 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 201 रन बनाए थे।

IPL 2023: रिंकू सिंह नहीं, ये खिलाड़ी है चेज करते हुए सिक्सर किंग

आज फिर देखने को मिल सकता है बड़ा स्कोर

मुंबई के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी चिंता रोहित की फॉर्म नहीं बल्कि टीम की गेंदबाजी है। टीम के खिलाफ लगातार IPL 2023 के चार मैचों में 200 से अधिक रन बने जबकि आरसीबी की टीम भी 199 रन बनाने में सफल रही। पिछले तीन मैच में विरोधी टीमों ने सपाट विकेट और बल्लेबाजी के अनुकूल हालात का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट पर 214, सात विकेट पर 212 और छह विकेट पर 199 रन बनाए। ऐसे में आज गुजरात टाइटंस की नजरें भी बड़े स्कोर पर टिकी होंगी।

IBA World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पर मुहर

गुजरात की स्पिनर जोड़ी कर सकती है कमाल

मैच में काफी कुछ हालांकि इस पर भी निर्भर करेगा कि मुंबई के बल्लेबाज गुजरात के अफगानिस्तान के दो स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद के आठ ओवरों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। IPL 2023 में गुजरात ने 11 में से आठ मुकाबले जीते हैं और प्ले ऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है। गुजरात टाइटंस ने इस साल विरोधी के मैदान पर कोई मैच नहीं गंवाया है और उसे अब तक तीनों हार अहमदाबाद के अपने घरेलू मैदान पर मिली हैं। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की गुजरात की सलामी जोड़ी अच्छी फॉर्म में है और बड़ा स्कोर खड़ा करने का मंच तैयार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here