IPL 2023 Live: राजस्थान ने Chennai Super Kings को दिया 176 रन का लक्ष्य, बटलर ने जड़ा अर्धशतक

0
201
IPL 2023 Live: Rajasthan gave a target of 176 runs to Chennai Super Kings, Butler hit a half-century latest sports news in hindi
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 में आज 17वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बना लिए है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में जोस बटलर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए देवदत्त पडिकल ने 38 तथा रविचंद्रन अश्विन ने 30 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवर में शिमरन हेटमायर ने 30 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 175 रन तक पहुँचाया। Chennai Super Kings के लिए रविन्द्र जडेजा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।

Monte Carlo Masters 2023: नोवाक जोकाविच ने जीता पहला राउन्ड, सितसिपास को मिला वॉकओवर

Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(कप्तान-विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

World Cup 2023: इन दो शहरों में खेलना चाहता है Pakistan, ICC को बताई अपनी पसंद

CSK के लिए 200 मैचों में कप्तानी का बनेगा रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी Chennai Super Kings के लिए 200 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मतलब अब तक वो 199 मैचों में चेन्नई की कमान संभाल चुके है और अब बस ऐतिहासिक उपलब्धि से एक कदम दूर हैं। वो एक कदम का फासला IPL 2023 में अब मिटने वाला है।

IPL 2023: Rajasthan Royals और CSK के टॉप ऑर्डर पर होगा दारोमदार, होगी रनों की बरसात

बटलर-यशस्वी और ऋतुराज-कोनवे पर होगी जिम्मेदारी

अब-तक हुए 3 मैचों में Rajasthan Royals की ओर से ओपनिंग कर रहे यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर ने हर मैच में टीम के लिए काफी रन जोडे़ है। दोनों ने अपने पहले ही मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 85 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद दिल्ली के खिलाफ भी 98 रन की तूफानी साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया।

IPL 2023: आज रचा जाएगा इतिहास, दोहरा शतक ठोकेंगे धोनी

वहीं, Chennai Super Kings के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवन कोनवे इस सीजन में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए है। लेकिन, पिछले मुकाबले में अपने घरेलु मैदान पर लखनऊ के खिलाफ दोनों ने 110 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को 217 रन बनाने में अहम योगदान दिया था।

Rajasthan Royals के जोस बटलर और Chennai Super Kings के ऋतुराज गायकवाड दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 में चल रहे है। ऋतुराज 3 मैचों में 189 रन बनाकर तीसरे तथा बटलर 3 मैचों में 152 रन बनाकर छठें स्थान पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here