IPL 2023 Live: राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया, चहल ने लिए 4 विकेट

0
274
IPL 2023 Live Rajasthan beat Hyderabad by 72 runs, Chahal took 4 wickets latest sports in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023 में आज रविवार के दिन डबल हेडर में पहले मुकाबले में Rajasthan Royals ने Sunrisers Hyderabad को 72 से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। राजस्थान ने इस सीजन में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। टीम ने पहले 6 ओवर में 85 रन जोड़े थे।

IPL 2023 Live: बैंगलौर ने जीता टॉस, मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

टॉप ऑर्डर ने दिलई शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जेसवाल ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 29 गेंदों में 85 रन की साझेदारी की। बटलर ने 22 गेंदों में 54 रन तथा यशस्वी ने 36 गेंदों में 54 रन का योगदान दिया। जोस बटलर को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, कप्तान संजु सैमसन ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 55 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से कप्तान भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।

NZ vs Sri Lanka 1st T-20: सुपर ओवर में Sri Lanka की आसान जीत, न्यूजीलैंड को 2 गेंदों में हराया

बुरी तरह फेल हुए हैदराबाद के बल्लेबाज

204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sunrisers Hyderabad का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। दूसरी पारी में हुई शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने मिलकर हैदराबाद की आधी टीम को मात्र 48 रन पर ही वापिस पैवेलियन भेज दिया था। अब्दुल समद अपनी टीम के लिए 32 गेंदों में सर्वाधिक 32 रन बनाकर नाबाद रहे। Rajasthan Royals की ओर से युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here